मुंबई, नागपुर, अकोला, अमरावती सहित महानगरपालिकाओं के चुनाव 

Elections to 13 municipalities including Mumbai, Nagpur, Akola, Amravati
मुंबई, नागपुर, अकोला, अमरावती सहित महानगरपालिकाओं के चुनाव 
31 मई को निकलेगी आरक्षण लॉटरी मुंबई, नागपुर, अकोला, अमरावती सहित महानगरपालिकाओं के चुनाव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य की महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए आरक्षण लॉटरी निकालने का फैसला राज्य चुनाव आयोग ने लिया है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव किरण कुरंदकर के अनुसार आगामी 31 मई, मंगलवार को मुंबई, नागपुर, अमरावती, अकोला, सोलापुर, पिंपरी चिंचवड, नई मुंबई, ठाणे, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, नाशिक, पुणे व कोल्हापुर मनपा के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजाति (महिला), सामान्य (महिला) के लिए आरक्षित सीट तय करने यह लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के बाद प्रभागवार आरक्षण प्रारुप 1 जून को जारी किया जाएगा। जबकि 1 जून से 6 जून के बीच आरक्षण को लेकर आपत्ति व सुझाव मंगाए जाएंगे।  

राज्य चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है की जब तक राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ट्रिपल टेस्ट पूरा नहीं करती, स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण नहीं रहेगा। 
 


 

Created On :   24 May 2022 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story