पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे चुनाव - स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए जस्टिस एचपी सिंह ने कहा

Elections to be held with complete transparency - Justice HP Singh, appointed observer for State Bar Council
पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे चुनाव - स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए जस्टिस एचपी सिंह ने कहा
पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे चुनाव - स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए जस्टिस एचपी सिंह ने कहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल के आगामी 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचपी सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में दावा किया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होगा और किसी को भी शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा। जस्टिस सिंह ने काउंसिल में बैठक के बाद जानकारियां लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
इससे पहले पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद पहली बार काउंसिल पहुंचने पर जस्टिस सिंह का स्वागत सचिव प्रशांत दुबे, कार्यकारी सचिव नलिनकांत बाजपेयी, देवेन्द्र पाण्डेय आदि ने पुष्पगुच्छ देकर किया। जस्टिस सिंह ने जिन कमरों में मतदान के बाद मतपेटियां रखी जाएंगी, वहां का भी निरीक्षण करने के बाद मतगणना स्थल का भी जायजा लिया। पर्यवेक्षक द्वारा ली गई बैठक में नीलेश जैन, राहुल तिवारी, प्रणय खरे, मयूर मिश्रा आदि मौजूद थे।
सिर्फ दो को ही मिलेगी एन्ट्री
 जस्टिस सिंह ने साफ तौर पर हिदायत दी कि 2 जनवरी से शुरु होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर सिर्फ प्रत्याशी और उनका एक ही प्रतिनिधि मौजूद रहेगा। शेष समर्थक ग्राउण्ड फ्लोर पर लगी एलईडी स्क्रीन के जरिए मतगणना देख सकेंगे।
सभी चुनाव अधिकारी जज ही होंगे
 जस्टिस सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 50 जिलों में 199 स्थानों पर मतदान होगा। सबसे ज्यादा वोटर जबलपुर जिले में (5710) हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन अधिकारी संबंधित जिले या तहसील के न्यायिक अधिकारी होंगे। उम्मीदवार मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की दूरी पर मौजूद रह सकेंगे।
सूचना देने बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप
बैठक में जस्टिस सिंह ने यह निर्देश भी दिए कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। उसी ग्रुप में सूचनाओं का आदान प्रदान करके बताया जाए कि कहां पर कितने बजे मतदान शुरु हुआ और कितने बजे समाप्त हुआ। किन्हीं कारणोंवश यदि मतदान 5 बजे के बाद भी जारी रहता है, तो उसका ब्यौरा भी ग्रुप में भेजा जाए। खास तौर पर मैसेज रियलटाईम में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जस्टिस सिंह ने दिए।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 29 को: स्टेट बार काउंसिल के सचिव प्रशान्त दुबे ने बताया कि चुनाव के लिए जस्टिस सिंह की पर्यवेक्षक के रूप में की गई नियुक्ति और चुनाव की तैयारियों का पूरा ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया है। आगामी 29 नवम्बर को होने वाली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से विस्तृत दिशानिर्देश भी चुनाव को लेकर प्राप्त किए जा सकेंगे।
 

Created On :   27 Nov 2019 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story