डीजल की जगह लेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आपली बस के बेड़े में 55 बसें की जाएंगी शामिल

Electric buses will replace diesel, 55 buses will be included in your fleet of buses
डीजल की जगह लेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आपली बस के बेड़े में 55 बसें की जाएंगी शामिल
नागपुर डीजल की जगह लेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आपली बस के बेड़े में 55 बसें की जाएंगी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पर्यावरण संरक्षण के लिए मनपा की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं। उसी की कड़ी में शहर बस सेवा में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा रहा है। अप्रैल में 55 इलेक्ट्रिक बसें आपली बस के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। केंद्र सरकार की ओर से 40 मिडी और नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से 15 मिडी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। डीजल बसों की जगह नई इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की मनपा परिवहन विभाग के प्रशासकीय अधिकारी नरेंद्र पागे ने जानकारी दी है।
दौड़ रहीं 361 डीजल बसें
आपली बस सेवा अंतर्गत शहर में 361 डीजल बसें दौड़ रही हैं। केंद्र सरकार से मिलने वाली 40 इलेक्ट्रिक बसों में से 25 बसों की पहली खेप 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने की सप्लायर ने हामी भरी है। शेष 15 बसों की दूसरी खेप अप्रैल के अंत तक मिलने की संभावना है। नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से अप्रैल में 15 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। 

फेल रहा ग्रीन बसों का प्रयोग
मनपा परिवहन विभाग का पर्यावरण पूरक इथेनॉल पर चलनेवाली ग्रीन बसों की योजना फेल हो गई। ग्रीन बस का टिकट महंगा रहने से यात्रियों को उसे प्रतिसाद नहीं मिला। घाटे का सौदा साबित होन से 9 करोड़ रुपए का बकाया मनपा ने स्कैनिया कंपनी को भुगतान नहीं करने पर ग्रीन बस बंद कर दी गई। 

115 इलेक्ट्रिक बसों की निविदा

पर्यावरण व मौसम परिवर्तन विभाग की प्राप्त निधि से मनपा परिवहन विभाग 115 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा। मंगलवार को इसकी निविदा निकाली गई। परिवहन विभाग ने बसों की खरीदी के लिए 238.89 करोड़ रुपए निधि का प्रावधान किया है। दिसंबर तक इन बसों की खरीदी कर सड़कों पर उतारने का िनयोजन किया गया है।
 

 

Created On :   30 March 2022 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story