ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत ने कहा - बिजली का दबाव बढ़ेगा, उत्पादक इकाइयां रहें तैयार

Electric pressure will increase, productive units should be ready - Raut
ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत ने कहा - बिजली का दबाव बढ़ेगा, उत्पादक इकाइयां रहें तैयार
ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत ने कहा - बिजली का दबाव बढ़ेगा, उत्पादक इकाइयां रहें तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत ने बिजली उत्पादक इकाइयों को अगली चुनौती के लिए तैयार रहने का आव्हान करते हुए कहा है कि, गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ेने पर विविध संयंत्र पर दबाव बढ़ेगा। लिहाजा, बिजली उत्पादक इकाइयों को बिजली उत्पादन के लिए तैयार रहना होगा। इकाइयों में बार-बार होने वाली गड़बडियों को टालने की दिशा में काम करना होगा। 20 अप्रैल से ही इस काम की शुरुआत कर देना होगा। रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली विभाग को अधिकारियों चर्चा में उन्होंने विविध विषयों पर निर्देश भी दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अध्यक्ष व्यवस्थापकीय संचालक महावितरण व महानिर्मिति महापारेषण कंपनी के अध्यक्ष व्यवस्थापकीय संचालक व सभी अधिकारी शामिल थे।

10 दिन में व्यवस्था की समीक्षा करें

ऊर्जामंत्री ने कहा कि, प्रस्तावित बिजली प्रकल्प के काम समय पर पूरा करना होंगे। बिजली की मांग बढ़ने से पारेषण व महावितरण प्रणाली पर दबाव बढ़ेगा। दबाव को कम करना होगा। मानसून शुरु होने के पहले देख-रेख व दुरुस्ती कार्य के नियोजन पर भी ध्यान देना होगा। राज्य में लॉकडाउन को लेकर विविध जिलों को रेड, आरेंज व ग्रीन की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। प्रादेशिक स्तर पर बिजली संबंधी नियोजन करना होगा। तीनों कंपनियों के एकत्रित आर्थिक नियोजन के साथ ही 10 दिन में व्यवस्था की समीक्षा करने को भी कहा गया।

ये हैं निर्देश

-आर्थिक विषय पर विशेष ध्यान दें। कम से कम ब्याज दर के वित्तीय बैंक की जानकारी रखें।
-तीनों कंपनियों के लिए कंपनी निहाय विशेषज्ञों का अलग समूह तैयार करें।
-जहां फ्रेंचाइजी के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है, उन जिलों की समीक्षा करें।
-महावितरण कॉल सेंटर के अलावा अलग से मिल रही शिकायतों का त्वरित निपटारा करें।
 

Created On :   20 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story