विद्युत की चैकिंग टीम ने मीटरों का किया निरीक्षण

Electricity checking team inspected the meters
विद्युत की चैकिंग टीम ने मीटरों का किया निरीक्षण
पन्ना विद्युत की चैकिंग टीम ने मीटरों का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक प्रवर्तन जबलपुर अरविंद चौबे एवं अधीक्षण अभियंता पन्ना शरद श्रीवास्तव के निर्देशन में वितरण केंद्र देवेंद्रनगर में विद्युत चोरी पकडऩे हेतु सतर्कता टीम छतरपुर व पन्ना संभाग से 3 टीमों का संयुक्त गठन किया गया। जिसमें संबंधित टीमों द्वारा सोसायटी रोड, तलैया मोहल्ला, सतना रोड एवं सलेहा रोड पर टीमों द्वारा सघन जांच की गई। जिसमें मीटर टर्मिनल बायपास कर विद्युत की चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ  तत्काल मौके पर 27 पंचनामा बनाए गए एवं 3.56 लाख की रिकवरी राशि निकाली गई। इसके साथ-साथ टीमों द्वारा घरेलू कनेक्शनों से व्यवसायिक उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर भी कार्यवाही की गई। अधीक्षण अभियंता पन्ना शरद श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि वितरण केंद्र देवेंद्रनगर की भांति पन्ना जिला अंतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सघन जांच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आज की गठित टीमों में विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता आर.के. वर्मा, कनिष्ठ अभियंता व्ही.के. सक्सेना, कनिष्ठ अभियंता नीलेश उइके मौजूद रहे।

Created On :   16 Feb 2022 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story