- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गर्मी के मौसम में भी 35 फीसदी तक कम...
गर्मी के मौसम में भी 35 फीसदी तक कम हो गई बिजली की खपत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मार्च माह में गर्मी का जो मिजाज रहता है उसके हिसाब से पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की खपत को लेकर इस मार्च माह में सब कुछ उल्टा हो रहा है, न तो डिमांड बढ़ रही है और न ही खपत, बल्कि मार्च माह के एक सप्ताह के आँकड़े ये बता रहे हैं कि करीब 35 फीसदी बिजली की खपत कम हो गई है। हालांकि यह सब लॉकडाउन के चलते हो रहा है।
पिछले साल थी 9 करोड़ यूनिट खपत- इसी मौसम में पिछले साल एक माह की बिजली खपत 9 करोड़ यूनिट थी, वह अब मार्च और अप्रैल के बीच 6 सौ लाख यूनिट खपत पर आकर टिक गई है। सिटी सर्किल की डिमांड में भी कमी आ रही हैं। हालाँकि खपत कम होने के पीछे का कारण घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली उपयोग नहीं बल्कि पूरा कॉमर्शियल लोड कम होना बताया जा रहा है।
>लॉकडाउन के दौरान दिन के समय एक ही कमरे में रहें।
>ज्यादा सावधानी बरततें हुए एसी व कूलरों का उपयोग कम से कम करें।
>गर्मी के दिनों में कूलरों का उपयोग 2 से 3 आम बात है लेकिन इन पर कमी लाएँ।
>एक कूलर 250 वॉट की बिजली से चलता है ऐसे में 2 से 500 वॉट, इस पर कमी करना जरूरी।
>जब बिजली कटौती नहीं हो रही है तो इनवर्टर को डिस्कनेक्ट करें।
इन क्षेत्रों में बिजली खपत घटी
सामान्य दिनों में प्रतिदिन की खपत 30 लाख यूनिट होती है जो गर्मी के दिनों में बढ़कर 30 से 35 लाख यूनिट तक जाती है। लॉकडाउन के कारण इस आँकड़े में इतनी ही कमी दर्ज हो रही है। लॉकडाउन के कारण मार्च और अप्रैल माहों के बीच बिजली खपत कम करने वाले कॉमर्शियल क्षेत्र राइट टाउन, नेपियर टाउन, करमचंद चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा, सराफा, गोरखपुर, सदर, रांझी बाजार, अधारताल बाजार, इंडस्ट्री क्षेत्र सहित अन्य हैं। खासकर शो-रूम वाले क्षेत्र इनमें ज्यादा शामिल हैं जो इन दिनों पूरी तरह से बंद हैं और बिजली का उपयोग नहीं होने से खपत कम हो रही है।
Created On :   20 April 2020 2:41 PM IST