विद्युत विभाग की बिजली चोरों पर कार्यवाही

Electricity departments action against electricity thieves
विद्युत विभाग की बिजली चोरों पर कार्यवाही
पन्ना विद्युत विभाग की बिजली चोरों पर कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। विभाग के सहायक अभियंता पन्ना शहर सौरभ तिवारी ने बताया कि पन्ना शहर वितरण केन्द्र अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में इंद्रपुरी कालोनी, पुराना पन्ना, बेनीसागर मोहल्ले में चैकिंग के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा मीटर टर्मिनल बाईपास कर, सर्विस वायर काटकर विद्युत चोरी की जा रही थी। जिसमें १५ प्रकरण तैयार कर ३.१२ लाख रूपए की रिकव्हरी निकाली गई है। सहायक अभियंता श्री तिवारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत चोरी एक दण्डनीय अपराध है एवं अपना बिजली का बिल समय पर जमा करें। 

Created On :   28 April 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story