बिजली बिल बकायादारों पर विद्युत विभाग का अभियान तेज

Electricity departments campaign intensified on electricity bill defaulters
बिजली बिल बकायादारों पर विद्युत विभाग का अभियान तेज
पन्ना बिजली बिल बकायादारों पर विद्युत विभाग का अभियान तेज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युूत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पन्ना द्वारा बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। दिनांक १० मार्च २०२२ को आगरा मोहल्ला, सिविल लाईन, वेटनरी पन्ना में २१ कनेक्शनों पर १५०००० रूपए बकाया पर कनेक्शन काटे गए। सहायक अभियंता पन्ना शहर सौरभ तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर विद्युत बिल जमा करने के लिए जानकारी दी गई किंतु बिल जमा न होने के कारण कनेक्शन काटे गए हैं साथ ही सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कटे हुए कनेक्शन जुडे पाने पर विद्युत अधिनियम २००३ की धारा १८८ के तहत कार्यवाही की जावेगी।   

Created On :   11 March 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story