केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने राज्यसभा में बताया- महाराष्ट्र के सभी गांवों में पहुंच चुकी है बिजली

Electricity has reached all the villages of Maharashtra - Union Energy Minister
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने राज्यसभा में बताया- महाराष्ट्र के सभी गांवों में पहुंच चुकी है बिजली
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने राज्यसभा में बताया- महाराष्ट्र के सभी गांवों में पहुंच चुकी है बिजली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक भी गांव ऐसा नहीं बचा हैं, जहां बिजली नहीं पहुंची। केन्द्रीय विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि प्रदेश के कुल 41,928 गांवों में बिजली पहुंच गई है। दरअसल, राज्यसभा सदस्य भागवत कराड ने महाराष्ट्र के उन गांवों और घरों का ब्यौरा जानना चाहा था जहां अब तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस सवाल के लिखित जवाब में जानकारी देते हुए मंत्री आर के सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुल 41,928 गांवों में से 41,618 गांवों को पारंपरिक स्त्रोतों द्वारा तथा 305 गांवों को नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों द्वारा विद्युतीकृत किया गया है। इस प्रकार से सभी गांवों का विद्युतीकृत हो गए है। इसके अलावा मंत्री ने बताया कि अमरावती जिले के पांच गांवों का विद्युतीकरण शेष था, उनका भी पुर्नवास किया गया है। मंत्री ने राज्य सरकार के हवाले से बताया कि विदर्भ के 11 जिलों में कुल 14378 गांव है। मराठवाडा के 8 जिलों में 8260 गांव और शेष महाराष्ट्र के 14 जिलों में 19290 गांव है। मंत्री के अनुसार इन गांवों में औसतन 606 घरों को विद्युतीकृत किया गया है।
 

Created On :   2 Feb 2021 4:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story