12 जनवरी को विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा

Electricity supply will be disrupted on January 12 from 09:30 am to 02:30 pm
12 जनवरी को विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा
पन्ना 12 जनवरी को विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा

डिजिटल डेस्क पन्ना। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संभाग पन्ना द्वारा शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को 12 जनवरी को जरूरी मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहने के संबंध में सूचित किया गया है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि टी.1 फीडर से जुडे 100 केव्ही, गहरा, होटल शानवी लैण्डमार्क और मदर टेरेसा अस्पताल के ट्रांसफार्मर से संबद्ध उपभोक्ताओं की सप्लाई सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत कटौती अवधि आवश्यकतानुसार कम अथवा अधिक की जा सकती है।

Created On :   11 Jan 2022 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story