चंद्रपुर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बिजली पर लगेगा अधिभार

Electricity will be surcharged for pollution control in Chandrapur
चंद्रपुर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बिजली पर लगेगा अधिभार
मंत्रिमंडल की बैठक में बनी सहमति चंद्रपुर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बिजली पर लगेगा अधिभार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर में प्रदूषण नियंत्रण से निपटने के लिए जिले के विद्युत घरों में उत्पादित बिजली पर प्रति यूनिट 5 पैसे अधिभार लागू किया जाए। गुरुवार को प्रदेश के मदद व पुनर्वसन व आपदा प्रंबधन मंत्री तथा चंद्रपुर के पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंत्रालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह मांग की है। अब यह अधिभार लागू करने के लिए प्रदेश सरकार का पर्यावरण विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा। मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर सहमति बनी है। 

वडेड्टीवार ने कहा कि मैंने मंत्रिमंडल की बैठक में चंद्रपुर में उत्पादित होने वाली बिजली पर प्रति यूनिट 5 पैसे अधिभार लागू करने की मांग की है। इस अधिभार से जुटने वाली राशि को चंद्रपुर में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय योजना पर खर्च किया जाएगा। वडेट्टीवार ने कहा कि एक स्वास्थ्य सर्वे में यह बात सामने आई है कि प्रदूषण के मामले में चंद्रपुर देश में 7 वें स्थान पर है। चंद्रपुर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसलिए मैंने बिजली उत्पादन पर अधिभार लागू करने की मांग की है। इससे मिलने वाली राशि को प्रदूषण से निपटने के कामों में खर्च किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि चंद्रपुर में लगभग 2600 मेगावाट बिजली उत्पादन की परियोजना है। 

Created On :   21 Jan 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story