बिजली कर्मचारी के बेटे की डूबने से मौत, अंबाझरी तालाब में चार दोस्त आए थे घूमने

Electricity workers son dies due to drowning, four friends came to visit Ambazari pond
बिजली कर्मचारी के बेटे की डूबने से मौत, अंबाझरी तालाब में चार दोस्त आए थे घूमने
हादसा बिजली कर्मचारी के बेटे की डूबने से मौत, अंबाझरी तालाब में चार दोस्त आए थे घूमने

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंबाझरी तालाब परिसर में घूमने आए चार दोस्तों ने पानी देखा तो तैरने के लिए छलांग लगा दी। इस दौरान एक दोस्त डूबने लगा, तो उसे बचाने के चक्कर में दूसरे दोस्त की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम आर्यन बारहे (16), केटीपीएस कॉलोनी, कोराडी निवासी है। घटना रविवार को शाम करीब 4 बजे हुई। मृतक आर्यन के पिता कोराडी के पावर प्लांट में नौकरी करते हैं। आर्यन उनका इकलौता बेटा था। पहले सेल्फी ली, फिर पानी में कूदे : पुलिस के अनुसार रविवार को आर्यन अपने दोस्त योगेश, हिमांशु और बंटी के साथ अंबाझरी तालाब में घूमने गया था। आर्यन दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। उसके घर में पिता, मां और छोटी बहन है। आर्यन मां से यह कहकर निकला था कि, वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। आर्यन अपने दोस्त योगेश, हिमांशु और  बंटी के साथ अंबाझरी तालाब परिसर में घूमने गया था। चारों दोस्त कुछ समय तक तालाब किनारे बैठे और मोबाइल से सेल्फी ली। दोस्त को तो बचा लिया, खुद डूब गया : पश्चात चारों दोस्तों की पानी में तैरने की इच्छा हुई और चारों ने पानी में छलांग लगा दी। चारों एक-दूसरे पर  पानी फेंकते हुए मौज-मस्ती कर  रहे थे। अचानक बंटी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। बचाओ- बचाओ चिल्लाने लगा। बंटी को डूबता देख आर्यन उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। वह बंटी की जान तो बचाने में कामयाब हो गया, लेकिन खुद पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। तीनों मित्रों के सामने आर्यन की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अंबाझरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पश्चात मनपा के दमकल विभाग की मदद से आर्यन का शव बाहर निकाला। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 

Created On :   6 Jun 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story