फसल की रखवाली करने गए ग्रामीण को हाथियों ने कुचला

Elephants crushed the villager who went to guard the crop
फसल की रखवाली करने गए ग्रामीण को हाथियों ने कुचला
ब्यौहारी के गोदावल रेंज की घटना,ग्रामीणों में भडक़ा आक्रोश फसल की रखवाली करने गए ग्रामीण को हाथियों ने कुचला

डिजिटल डेस्क,शहडोल। उत्तर वन मंडल अंतर्गत पश्चिम ब्यौहारी गोदावल रेंज के बीट खैरा से लगे ग्राम ढोडार में फिर से आ धमके हाथियों ने झुण्ड ने एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात की बताई गई है। जहां ग्राम खैरा निवासी हीरालाल कोल पिता पोतला कोल रात के समय खेतों की रखवाली करने गया था। रात के समय करीब 10 हाथियों का झुण्ड खेतों की ओर आ धमका। आहट पाकर टार्च की रोशनी में देखने गए हीरालाल को हाथियों ने कुचल दिया। साथ ही फसल को रौंद दिया। बुधवार की सुबह घटना की सूचना लगते ही वन विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई की।

शव रखकर किया प्रदर्शन

क्षेत्र में 15 दिन के भीतर हाथियों द्वारा दो आदिवासी ग्रामीणों की जान लिए जाने की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। बुधवार की सुबह लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने में अब तक जिले में हाथियों के कुचलने से 8 मौतें हो चुकी हैं। जैसिहनगर से व्यौहारी के बीच लगातार हाथियों का झुंड आ-जा रहा है। फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है और गरीब आदिवासियों के कच्चे मकानों को धराशाई कर रहा है। इसी बात का विरोध ग्रामीण जता रहे हैं। लगातार यह क्षेत्र में हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है। इसके बावजूद भी वन विभाग कोई ऐसी पहल नहीं कर पा रहा, जिससे हाथियों के झुंड को यहां से खदेड़ा जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा हो सके। मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।
 

Created On :   27 Oct 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story