‘स्वर्ण योजना’ के नाम पर गबन की राशि 2 करोड़ के पार पहुंची, 100 से अधिक शिकायतें

Embezzlement amount exceeded 2 crore in the name of Golden Scheme more than 100 complaints
‘स्वर्ण योजना’ के नाम पर गबन की राशि 2 करोड़ के पार पहुंची, 100 से अधिक शिकायतें
‘स्वर्ण योजना’ के नाम पर गबन की राशि 2 करोड़ के पार पहुंची, 100 से अधिक शिकायतें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वर्ण योजना चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कामठी के सर्राफा व्यवसायी संजय ज्वेलर्स के संचालक अजय फकीरचंद गुरव की परेशानी बढ़ती जा रही है। अजय गुरव नागपुर के मध्यवर्ती कारागृह में हैं। कामठी के जूना पुलिस थाने में शिकायतों का अंबार बढ़ता जा रहा है। अजय गुरव के खिलाफ अब तक 100 के करीब शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं और धोखाधड़ी की राशि 2 करोड़ पार कर चुकी है। गुरुव की स्वर्ण योजना में कामठी शहर तथा आस-पास के लोगांे ने निवेश किया था।

आभूषण मेकिंग चार्ज नहीं लिया जाना था
इस योजना में 12 माह पैसे भरने के बाद उतनी राशि के आभूषण बनाने पर उस पर मेकिंग चार्ज नहीं लिया जाना था। इस योजना के कई स्वरूप थे। जब योजना समयावधि खत्म हो गई तब लोगों ने अजय गुरव से इस योजना के लाभ में मिलने वाले पैसे या आभूषणों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन गुरव योजना का लाभ देने में टालमटोल करने लगे। पश्चात शिकायत के आधार पर पुलिस ने 12 फरवरी को अजय गुरव को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस का यकीन सही निकला
इस मामले में जांच कर रहे कामठी के पुलिस निरीक्षक आर. परदेशी और उनकी टीम को यकीन था कि, गुरव ने कई ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने में धोखाधड़ी कर पैसे इकट्ठा किए हैं। जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ेगा शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ती जाएगी और लोगों ने निवेश की राशि भी बढ़ती जाएगी। गुरव को जब पहली बार न्यायालय में पेश किया गया, तब उसे 17 फरवरी रिमांड में भेजा गया। शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। 17 फरवरी को दोबारा नागपुर के विशेष सत्र न्यायालय में गुरव को पेश करने पर उसे इस बार 20 फरवरी तक रिमांड में भेज दिया। इसके बाद न्यायालय ने उसे एमसीआर के तहत उसे जेल भेज दिया। 

लगातार बढ़ रहा शिकायतों का सिलसिला
अजय गुरव सेंट्रल जेल में है। मामला उजागर होने के बाद जिन लोगों ने इस योजना मेंे निवेश किया था वे लोग अपना पैसा डूबता हुआ देख एक-एक कर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहंुच रहे हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक गुरव के खिलाफ करीब 100 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं और गबन की राशि करीब 2 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

Created On :   26 Feb 2020 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story