- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेवानिवृत्ति पर पीसीओ गौरीशंकर...
सेवानिवृत्ति पर पीसीओ गौरीशंकर गुप्ता को दी गई भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत समन्वयक अधिकारी के पद पर कार्यरत गौरीशंकर गुप्ता उर्फ सुन्नू गुप्ता अपनी शासकीय सेवा अवधि पूरी करते हुये विगत दिनांक ३० अप्रैल २०२२ को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गये। पीसीओ श्री गुप्ता के सेवानिवृत्त हो जाने पर जनपद पंचायत पन्ना में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करते हुये भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष रविराज यादव अतिरिक्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, सीईओ जनपद पंचायत पन्ना पी.एल.पटेल, पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार, खण्ड पंचायत अधिकारी धनश्याम शर्मा, पन्ना जनपद के समस्त पी.सी.ओ., उपयंत्री, योजनाओं के अधिकारीगण समस्त स्टाफ, गहोई समाज के गणमान्य जन एवं सेवानिवृत्त पी.सी.ओ की धर्मपत्नि सुमन गुप्ता सहित उनके परिवार के सदस्य उपस्थित है। विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त गोैरी शंकर गुप्ता की सेवाकाल में बेहतर कार्य के लिये जनपद पंचायत पन्ना की ओर से अधिकारियो कर्मचारियों ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा विदाई स्मृति के रूप में उपहार भेंट किया गया। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ३४ साल १० माह की सेवायें गौरी शंकर गुप्ता ने दी है। सेवा अवधि के दौरान एक ही जनपद पंचायत पन्ना में इन्होने ने अपना कार्यकाल पूरा किया। सेवा अवधि के दौरान लगभग २५ वर्ष तक पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुंजवन में सचिव की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाली जिससे की यह कहा जा सकता है। बेहतर कार्य एवं आचरण के साथ मृदूभाषी स्वभाव उनकी सबसे बड़ी शक्ति रही है। जनपद ही नही अपितु जिले में हमेशा अधिकारियों को यह भरोसा रहा है कि कोई भी जिम्मेदारी सोैपने पर श्री गुप्ता कर्तव्य निष्ठ के साथ पूरी करते है। जनपद पंचायत पन्ना के मुख्यकार्यपालन अधिकारी पी.एल.पटेल ने श्री गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर कहा कि सेवानिवृत्ती शासकीय कर्र्मचारियों के जीवन का एक हिस्सा है और शासकीय सेवा एक चुनौती भरा कार्य है जिसमें श्री गुप्ता अपने कर्तव्यों को पूरा करने में सफल हुये है जनपद में उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी। आयोजित विदाई कार्यक्रम में पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार ने बताया कि श्री गुप्ता शासकीय कर्मचारी के साथ एक मजबूत साथी रहे है और उनका स्थान हमारे लिये हमेशा बना रहेगा। विदाई कार्यक्रम में पीसीओ राजेश पाठक तथा सेवानिवृत्त गौरीशंकर गुप्ता के दामाद एस.डी.ओ राहुल गुप्ता अपने विचार रखे। विदाई कार्यक्रम में पूर्व संरपंच कुजंवन नारायण साह, डॉ.ओ.पी.मोर, डॉ.महेश खैरहा, डॉ.रविशंकर मोदी भी उपस्थित रहे।
Created On :   4 May 2022 1:14 PM IST