छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर गौर को दी गई भावभीनी विदाई

Emotional farewell given to Professor Gaur, Professor of Chhatrasal College
छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर गौर को दी गई भावभीनी विदाई
पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर गौर को दी गई भावभीनी विदाई

डिजिटल डेस्क पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में राजनीति विज्ञान विभाग में पदस्थ प्रोफेसर पी.पी. ग़ौर की सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह एक होटल में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. टी.आर. नायक के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. ए.के. खरे की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमा पूर्ण समारोह में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एस.एस. राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रोफेसर पी.पी. गौर को माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। डॉ. टी.आर. नायक ने अपने उद्बोधन में प्रोफेसर डॉ. गौर को एक जिम्मेदार अधिकारी बताते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्राचार्य डॉ. ए.के. खरे ने श्री गौर के साथ अपने दीर्घकालीन अनुभवों को साझा किया। प्रोफेसर एचएस शर्मा ने प्रोफेसर श्री गौर को कर्मठ, सक्रिय कार्यकर्ता निरूपित किया। इसी प्रकार विभिन्न प्रोफेसरों ने उनके साथ किए गए अपने कार्यकाल के अनुभव सांझा किए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रोफेसर श्री गौर को एक गरिमामय प्राध्यापक बताया और उन्हें भावभीनी विदाई दी। 

 इस अवसर पर प्रोफेसर श्री गौर के परिवार के समस्त सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रोफेसर गौर के पुत्र बैंक कर्मी दीपेश गौर ने अपने पिता के संस्मरण को बहुत ही भावुक अंदाज में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर श्री गौर के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने भी उपस्थित होकर अपने गुरु को भावभीनी विदाई दी। प्रोफेसर एस.एस. राठौर ने भाव विभोर होकर प्रोफेसर गौर के साथ अपने संस्मरण को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर श्री राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से सिद्धू सिंह एवं रजनीश चौरसिया, अरविंद मंडेरिया ने विभाग की ओर से प्रोफेसर गौर को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. ए.के. खरे, प्रशासनिक अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा, मुख्य अतिथि डॉक्टर टी.आर. नायक एवं अन्य प्राध्यापकों ने शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोफेसर गौर भावभीनी विदाई दी।

Created On :   2 Feb 2022 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story