- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हर्षोल्लास के साथ श्रीगणेश को...
हर्षोल्लास के साथ श्रीगणेश को भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, वाशिम। दो वर्ष बाद काेरोना महामारी से परे अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर शुक्रवार को गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ के गगनभेदी उद्घोष के साथ वस्तगुल्म नगरी वाशिम में ऐतिहासिक गणेशोत्सव पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर श्री विसर्जन चल समारोह भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच स्थानीय शिवाजी चौक से प्रात: 9 बजे शुरु हुआ जो रात 12 बजे तक जारी रहा । इस मर्तबा चल समारोह में 32 गणेशोत्सव मंडलों ने हिस्सा लिया । चल समारोह में बैंड़बाजे, ढोलताशे और डीजे की ताल पर गणेशभक्त झुमते-गाते चल रहे थे तो वहीं गुलाल की बजाए फुलों की पंखुड़ियों से श्री समेत गणेशभक्तों का स्वागत किया गया । उधर चल समारोह के दौरान शाम को कुछ समय के लिए शहर में ज़ोरदार बारिश भी हुई लेकिन इसके बावजूद गणेशभक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ । ऐतिहासिक व पौराणिक विसर्जन चल समारोह शुरु होने से पूर्व स्थानीय शिवाजी चौक पर सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज का विशेष अभिषेक किया गया ।
गणेशोत्सव मंडल तथा श्री शिवाजी महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रात: 9 बजे ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह की शुरुआत हुई । इस अवसर पर सांसद भावना गवली, विधायक एड. किरणराव सरनाईक, जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक हेड़ा, वाशिम के थानेदार रफीक शेख, जिला व्यापारी मंडल के अध्यक्ष जुगलकिशोर कोठारी, पूर्व नगराध्यक्ष लक्ष्मणराव इंगाेले, शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी, भाजयुमाे प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पाटिल राजे, समाजसेवी वसंतराव धाडवे, पूर्व विधायक एड. विजयराव जाधव व भिमराव कांबले, विहीप के आशिष कोठारी, गोविंदा रंगभाल समेत अनेक गणमान्य नागरिक, जिला व पुलिस प्रशासन के सभी आला अफसर प्रमुख रुप से उपस्थित थे । शुक्रवार सुबह शुरु हुए श्री विसर्जन चल समारोह में शहर के पंजीकृत 32 गणेशोत्सव मंडल शामिल हुए । उधर पुलिस प्रशासन ने भी विसर्जन चल समारोह को शांतिपुर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए कड़ा बंदोबस्त रखा । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनिलकुमार पुजारी, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, शहर पुलिस के थानेदार रफी शेख के मार्गदर्शन में सैकड़ों पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जगह-जगह तैनात थे ।
Created On :   11 Sept 2022 1:42 PM IST