- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बेस्ट नेशनल पार्क का अवॉर्ड पाने के...
बेस्ट नेशनल पार्क का अवॉर्ड पाने के लिए पेंच के कर्मचारी बहा रहे पसीना
डिजिटल डेस्क सिवनी ।बेस्ट मेनटेंड टूरिस्ट फेंडली नेशनल पार्क अवार्ड पाने के लिए नेशनल पार्क पेंच के कर्मचारी रात दिन एक कर पसीना बहा रहे हैं उनकी पूरी कोशिश है कि इस बार उक्त अवार्ड उनकी छोली में ही आए हांलाकि ऐंसा होना काफी कठिन भी माना जा रहा है । इस अवार्ड को पाने के लिए सभी नेशनल पार्क तैयारी में जुट गए हैं ऐंसे में प्रतिस्पर्धा काफी कठिन हो जाताी है ।बेस्ट मेनटेंड टूरिस्ट फेंडली नेशनल पार्क अवार्ड के लिए पेंच टाइगर रिजर्व का अमला बेहतर प्रबंधन बनाने की कोशिश में जुट गया है। नेशनल टाइगर कजर्वेशन अथार्टी ऑफ इंडिया (एनटीसीए) के निर्देश के तहत संभवत: दिसंबर माह में सर्वे के लिए टीम आएगी। यह टीम 32 बिंदुओं पर पार्क का प्रबंधन देखेगी और उसकी रिपोर्ट एनटीसीए को सौंपेगी। इसके बाद भी सभी पार्कों का आकलन कर अधिक अंक पाने वाले टाइगर रिजर्व को पुरस्कृत किया जाएगा।
4 साल में एक बार काम
जानकारी के अनुसार एनटीसीए हर 4 साल में एक बार प्रबंधन पर इनाम देने के लिए यह अवार्ड देती है। वर्ष 2006-07 में पेंच को यह अवार्ड मिल चुका है। इससे पहले कान्हा को अवार्ड मिला था। बाद में कान्हा टाइगर रिजर्व ने यह अवार्ड हासिल किया। हालांकि इस दौड़ में कई पार्क आते हैं लेकिन पुरस्कार केवल एक ही को दिया जाता है।
बाघों की मौत पर सवाल
पेंच पार्क में पिछले साल और इस साल भी हुई बाघों की मौत के अलावा शिकार की घटनाएं इस अवार्ड का प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि अधिकारियों के अनुसार पार्क में प्रबंधन और सुरक्षा अन्य पार्कों की अपेक्षा ठीक है। कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक अच्छे प्रबंधन पर काम किया जाए। ताकि पर्यटन क्षेत्र में और भी बढ़ावा मिल सके। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है।
इनका कहना
एनटीसीए की टीम दिसंबर माह में आएगी। सभी स्तर पर काम अच्छा किया जा रहा है। पेंच को अवार्ड भी मिल चुका है।
केके गुरवानी डिप्टी डायरेक्टर पेंच टाइगर रिजर्व
Created On :   23 Nov 2017 8:31 AM IST