सेवानिवृत्ति पर पंडित नरेश पाठक को कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

Employees gave a fond farewell to Pandit Naresh Pathak on his retirement
सेवानिवृत्ति पर पंडित नरेश पाठक को कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
पन्ना सेवानिवृत्ति पर पंडित नरेश पाठक को कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के पीएचई शाखा में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक पंडित नरेश पाठक आज 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर निरपत सागर में पीएचई के कर्मचारियों ने उन्हें शाल व श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी। आयोजित विदाई समारोह में श्री पाठक ने कहा कि मुझे निकाय के द्वारा जो भी जिम्मेदारी मेरे कार्यकाल के दौरान सौंपी गई उसे मैंने पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की सदैव कोशिश की है। मेरे सेवाकाल के दौरान यदि मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मैं आप लोगों से उसके लिए क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि भले ही मैं सेवा से सेवानिवृत्त हो गया हूं लेकिन मैं हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा। श्री पाठक ने कहा कि पेयजल सप्लाई, टैंकर आदि की व्यवस्था की जवाबदारी जो भी सडक़ पेयजल संकट के समय मुझे सौंपी जाती रही है उस जवाबदारी को आप सभी के सहयोग से पूरी करने में सफलता मिलती थी। इस अवसर पर सहायक यंत्री श्री साहू, उपयंत्री सुरेश साहू, लोकेंद्र सिंह, बी.के. कोरी, अशोक खरे, हसीर मोहम्मद, बबलू राजेश कुशवाहा, अवध द्विवेदी, बृजेश लेखाधिकारी सहित पीएचई का स्टाफ उपस्थित रहा।

Created On :   1 Sept 2022 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story