- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सफाई...
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सफाई कर्मचारियों को मिलेगी पदोन्नति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लाड़-पागे समिति की सिफारिशों के अनुसार सफाई कर्मचारियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति और पदोन्नति का अधिकार है। उनके अधिकार उन्हें देने के निर्देश महाराष्ट्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश सारवान ने मनपा प्रशासन को दिए। मनपा मुख्यालय के स्थायी समिति सभागृह में सारवान ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का जायजा लिया।
सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि, महीने की 7 तारीख तक वेतन नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर सकारात्मक कदम उठाते हुए 7 तारीख तक वेतन भुगतान करने के निर्देश सारवान ने दिए। लाड़-पागे समिति ने सफाई कर्मचारियों की जाति का विचार नहीं करते हुए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति व पदोन्नति देने की सिफारिश की है। उसे अमल में लाने की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी सारवान ने दिए। सफाई कामगारों के बच्चों को मनपा द्वारा निर्मित व्यापारी संकुलों में कमरे आरक्षित कर रोजगार के लिए आवंटित करने का सूचित किया। डा. बाबासाहब आंबेडकर श्रम साफल्य योजना अंतर्गत सफाई कामगारों को आवास योजना का लाभ दिया जाता है। जमीन के अभाव में योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या का हल िनकालने आगामी 6 महीने में जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साथ ही योजना के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराने सरकार से पत्राचार करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी (स्वच्छता) डा. प्रदीप दासरवार, स्थावर अधिकारी राजेंद्र अंबारे, किशोर समुंद्रे, विनोद चव्हाण, अशोक सोलंकी, प्रभाकर घिंगट, बाबू जेठवा, संजय राजसेवते, विक्की बढेल, रवि मधुमटके, दिलीप बैरवार, सोमसिंह दुग्गल, बबलू कोंढावे, प्रफुल्ल सारवान, अमन सारवान, शाहरुख पिंजारी आदि उपस्थित थे।
3 सदस्यीय समिति गठित करने का सुझाव
सफाई कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष के सामने अनेक समस्याएं रखीं। इन समस्याआें को हल करने के िलए 3 सदस्यीय समिति गठित करने का सुझाव दिया। समिति में तीनों सदस्य सफाई कर्मचारी रहने चाहिए, सदस्यों का चयन सफाई कर्मचारियों के विविध संगठनों के साथ सामंजस्य से करने की सलाह दी गई।
Created On :   26 Dec 2019 3:22 PM IST