टाउन हॉल में मनाया गया रोजगार दिवस

Employment Day celebrated in Town Hall
टाउन हॉल में मनाया गया रोजगार दिवस
पन्ना टाउन हॉल में मनाया गया रोजगार दिवस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में बुधवार को रोजगार दिवस के मौके पर स्थानीय टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। रीवा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के माध्यम से उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलन एवं कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह रोजगार दिवस के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार के अतिरिक्त स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को रोजगार प्रदान करने की पहल भी करें। जिला प्रशासन और सरकार रोजगार.स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में अच्छी शिक्षा एवं कौशल का महत्व है। पन्ना के प्रतिभाशाली बच्चों ने भी पढाई और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। शिक्षा के अलावा खेल और अन्य क्षेत्रों में भी कैरियर बनाया जा सकता है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए कडी मेहनत जरूरी है। उन्होंने लाभार्थी हितग्राहियों को उद्यम स्थापना के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हितग्राहियों को स्वरोजगार ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, जनपद पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह यादव, बृजेन्द्र गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी और बडी संख्या में लाभार्थी हितग्राही एवं आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह परिहार और आभार प्रदर्शन राहुल दुबे द्वारा किया गया।

Created On :   31 March 2022 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story