- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पन्ना रियासत की महारानी जीतेश्वरी...
पन्ना रियासत की महारानी जीतेश्वरी गिरफ्तार, जेल गईं - गाली-गलौज और स्टॉफ के साथ मारपीट का आरोप
डिजिटल डेस्क पन्ना । बुंदेलखण्ड की पन्ना रियासत की महारानी जीतेश्वरी देवी को पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली में दर्ज एक अपराधिक प्रकरण के मामले में गुरुवार 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हे पन्ना स्थित पुरूषोत्तमपुर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना ने बताया कि महारानी पन्ना जीतेश्वरी देवी की सास राजमाता दिलहर कुमारी द्वारा घटना 19 जून 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके पुत्र महाराजा राघवेन्द्र सिंह जू देव, पुत्रवधू महारानी जीतेश्वरी देवी अपनी दो पुत्री तथा निज सचिव सलीम मोहम्मद के साथ कट्टा लेकर उनके निवास पर पहुंचे तथा एकराय होकर गाली-गलौज करते हुये चौकीदार तथा स्टाफ के साथ मारपीट की। दरवाजे एवं पाइप लाइन तोड़ दी तथा जान से मारने की धमकी दी। राजमाता दिलहर कुमारी की रिपोर्ट पर सभी आरोपीगणों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 458, 427 तथा आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। घटना प्रकरण की जांच उपरांत सलीम नाम के एक आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है और आरोपी महारानी जीतेश्वरी देवी के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर गुनौर थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सहिलवारा से उनकी गिरफ्तारी की गई। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गिरफ्तार हुई महारानी जीतेश्वरी देवी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि राजमाता की एक छोटी सी रिपोर्ट पर साजिश के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। पूरा मामला झूठा है।
Created On :   23 July 2021 1:54 PM IST