हाईलाइट
  • पुलवामा के गुसू इलाके में एनकाउंटर
  • सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गुसू इलाके में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। खबर है कि, गोलीबारी में एक जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक आतंकी एक घर में छिपे हुए थे।आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने घर के आसपास घेराबंदी की। उसी समय सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें पुलिस और सेना के एक-एक जवान घायल हो गए। सेना के घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान को अस्पताल में भेज दिया गया है।

इससे पहले शनिवार (4 जुलाई) को कुलगाम के अर्राह इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। गुरुवार (2 जुलाई) को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गया था। इसका नाम जाहिद दास था। इस ऑपरेशन के दौरान CRPF का एक जवान भी शहीद हो गया था। बता दें कि जून म​हीने में 51 आतंकी मारे गए। वहीं जुलाई में अब तक (7 जुलाई तक) चार आतंकी मारे जा चुके हैं। 

जून में 30 दिन में 51 आतंकी मारे गए
बता दें कि, 1 जून से 30 जून तक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 51 आतंकियों को ढेर किया।

तारीख

जगह

आतंकी मारे गए

1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा (शोपियां) 4
10 जून सुगू (शोपियां) 5
13 जून निपोरा (कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम (शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
30 जून वघामा (अनंतनाग) 2
    कुल 51

Created On :   7 July 2020 2:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story