किसानों को मछलीपालन और उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें : केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने समनापुर में ली मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
किसानों को मछलीपालन और उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें : केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने समनापुर में ली मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क समनापुर | केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मछलीपालन और उद्यानिकी वर्तमान समय में लाभ का व्यवसाय है। मछली पालन और उद्यानिकी का बाजार दिनों-दिन विकसित हो रहा है। मछली पालन और उद्यानिकी से किसान अच्छा खासा रूपया पैसा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत समनापुर क्षेत्र में मछलीपालन और उद्यानिकी की आपार संभावनाएं है। मत्स्य विभाग और उद्यानिकी विभाग किसानों को मछली पालन और उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते बुधवार को जनपद पंचायत समनापुर के सभाकक्ष में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। आयोजित बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, श्री सरवन ठाकुर सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि डिंडौरी जिला कृषि प्रधान जिला है। जिले के अधिकांष किसान खेती कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को खुषहाल और समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। खरीफ फसलों के लिए किसानों को खाद, बीज उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को खरीफ फसलों के लिए किसी भी प्रकार से खाद, बीज और उर्वरक की कमी नहीं होनी चाहिए। कृषि विभाग किसानों की मांग के अनुरूप उन्हें खाद, बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि कोरोना संकट काल में डिंडौरी जिले में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। गरीब कल्याण रोजगार अभियान से प्रत्येक श्रमिकों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्पों को पूरा करने को कहा है। सभी अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करें। जनता की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें शासन की योजनाओं से लाभांवित करें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने विकासखण्ड समनापुर के ग्राम पंचायतों की रोजगार मूलक कार्यो एवं योजनाओं की जानकारी ली। ग्राम पंचायतों में मेढ बंधान, कलिपधारा कूप, चेकडेम, स्टॉप डेम, खेत-तालाब, नदी नालों का विस्तारीकरण कंटूंर ट्रंच जैसे कार्यो की प्रगति के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से किया जाए। श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार के अन्य अवसर भी उपलब्ध कराया जाए। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जनपद पंचायत समनापुर क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत मेढबंधान और खेत तालाब का निर्माण किया गया है। कृषि विभाग किसानों को मेढबंधान और खेत-तालाब की मेढों में दलहन फसलों की बुआई करने के लिए प्रेरित करें। इन फसलों से किसानों को कम लागत पर अधिक लाभ होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। कोई भी उपभोक्ता खाद्यान्न से वंचित न रहे। उन्होंने खाद्यान्न वितरण की लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए कहा कि वनभूमि पर काबिज लोगों को वनाधिकार पट्टा देना सुनिष्चित करें। वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति वनाधिकार पट्टों से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान प्रारंभ है। इस अभियान में सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण निःषुल्क कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर सर्वे कर बीमार व्यक्ति या कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इस अभियान को सफल बनायें।

Created On :   11 July 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story