थानों का भ्रमण कर अधिकारी-कर्मचारी का हौसला बढ़ाया -एसपी ने कहा-डरे नहीं, सावधानी बरतें

Encouraged officer-employee by visiting police stations - SP said - do not be afraid, take care
थानों का भ्रमण कर अधिकारी-कर्मचारी का हौसला बढ़ाया -एसपी ने कहा-डरे नहीं, सावधानी बरतें
थानों का भ्रमण कर अधिकारी-कर्मचारी का हौसला बढ़ाया -एसपी ने कहा-डरे नहीं, सावधानी बरतें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गोहलपुर, ओमती, लार्डगंज व कोतवाली थानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सभी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतते हुए कार्य कर इस जंग को जीतें। थानों के भ्रमण के दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की और कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, पूरा पुलिस विभाग उनके साथ है। ड्यूटी के दौरान सिर्फ इस बात का ध्यान रखा जाए कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हर आधे घंटे में सेनिटाइजर का उपयोग करें व हाथों को साबुन से साफ करें, गर्म पानी से गरारे करें और अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह सीधे संपर्क करें। इस दौरान उन्होंने मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी की दवा का वितरण भी किया। इस दौरान एएसपी अमित कुमार, सीएसपी आरडी भारद्वाज, गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर, टीआई आरके गौतम एवं संबंधित थानों के प्रभारी मौजूद थे। 

Created On :   29 April 2020 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story