- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज भवन के आस-पास का अतिक्रमण साफ,...
राज भवन के आस-पास का अतिक्रमण साफ, रेत के 2 और गिट्टी का 1 ट्रक जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के चलते राज भवन के आस-पास का अतिक्रमण हटाकर परिसर खुला किया गया। मनपा प्रवर्तन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सड़क तथा फुटपाथ पर लगाई गई दुकानें और ठेले हटाए गए। उसके बाद अलंकार टॉकीज के पास फुटपाथ पर लगाई नर्सरी की दुकानों को हटाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने फुटपाथ पर किए गए दुकानों के अतिक्रमण का सफाया किया गया। सतरंजीपुरा जोन में जोन कार्यालय से रानी दुर्गावती चौक, दही बाजार पुलिया, पुराना जोन कार्यालय मार्ग पर अतिक्रमण िवरोधी कार्रवाई कर 36 अतिक्रमण हटाए गए। नेहरू नगर जोन में वाठोड़ा घाट परिसर में किए गए अतिक्रमण का सफाया किया गया। वाठोड़ा घाट के पास अवैध रूप से लगाईं दुकानें और ठेले हटाकर जगह खाली की गई। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन िनरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता विनोद कोकार्डे, नरेंद्र तोटावार तथा अतिक्रमण विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
रेत के 2 और गिट्टी का 1 ट्रक जब्त
उधर हिंगना तहसील कार्यालय अंतर्गत अवैध मुरुम, गिट्टी और रेत माफियाओं पर करवाईं की जा रही है। मंगलवार को सुबह करीब वानाड़ोगरी में तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर ने रेत से भरा ट्रक पकड़ा। 2 ब्रॉस की रॉयल्टी होकर ट्रक में 4 ब्रॉस रेत थी। साथ ही रॉयल्टी भी हिंगना से अकोला की होकर गलत रॉयल्टी नजर आने पर ट्रक (एम.एच.-40-बी.जी.-7396) को तहसील कार्यालय में जमा किया गया। 4 ब्रॉस रेत पर 32 हजार 400 रुपए की कार्रवाईं की गई। इसी तरह 12 अप्रैल को नायब तहसीलदार महादेव दराडे, मंडल अधिकारी राजेश चुटे, वैभव राठोड़, रमेश डंगाले, प्रवीण झिले, पटवारी अरुण गड़बैले, अमोल चव्हाण, संदीप भगत की टीम रातभर अवैध मुरुम, गिट्टी और रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए रास्ते पर उतरे थे, लेकिन इसकी भनक माफियाओं को लगने से रातभर एक भी अवैध उत्खनन के ट्रक नहीं मिल पाया, लेकिन इस टीम ने हार नहीं मानी। रातभर जागने के बाद जब सुबह वापस जाने का दिखावा किया, तब सुबह 7 बजे के करीब गुमगांव रोड पर एक अवैध गिट्टी ले जाते ट्रक (एम.एच.-40-बी.एल.-6144) को पकड़ कर जब्त किया। जिसमे बगैर रॉयल्टी के 6 ब्रॉस गिट्टी थी। कुछ ही देर में हिंगना रोड पर वाईसीसी कॉलेज के पास रेत से भरा ट्रक (एम.एच.-49-ए.टी.-9959) जब्त किया गया। ट्रक में 6 ब्रॉस रेत बगैर रॉयल्टी की थी। जिस पर 48 हजार 600 रुपए की कार्रवाईं की गई। प्रियदर्शनी बोरकर, तहसीलदार के मुताबिक अवैध मुरुम, गिट्टी और रेत माफियाओं पर कार्रवाईं चलती रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Created On :   20 April 2022 5:31 PM IST