- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कालेज के सामने अतिक्रमण बिगाड़ रहा...
कालेज के सामने अतिक्रमण बिगाड़ रहा यातायात
डिजिटल डेस्क, वारासिवनी. । शासकीय महाविद्यालय के सामने पसरे अवैध अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं। गत दिनों नगर में चंद अतिक्रमण हटाने के बाद कार्रवाई ठंडी पड़ गई हैं। जानकारी के अनुसार विगत दिनों नपा द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों पर सांकेतिक कार्रवाई की थी, लेकिन बगैर अतिक्रमण हटाए ही अमला वापस लौट गया और नपा की कार्रवाई एक बार फिर खानापूर्ति बनकर रह गई हैं।
कालेज चौक बन रहा हादसे का पाइंट
इधर स्थानीय शासकीय महाविद्यालय के सामने का मुख्य मार्ग बेजा अतिक्रमणों के कारण सिकुड़ता जा रहा है। लोगो द्वारा मुख्य मार्ग तक अपने ठेले लगाए जाने के कारण मार्ग पर आये दिन हादसे हो रहे हंै। जानकारों की माने तो वर्तमान में इस महाविद्यालय में चार हजार से भी अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिये दूर-दराज के क्षेत्रो से आते है। यही वजह है कि महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर आने जाने वाले छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगा रहता हैं। इस पर मार्ग के किनारे गुमठियों का लगाना इस भीड़ को और बढ़ा देता है।
दिनभर रहता है आवागमन
जानकारो की माने तो कालेज के सामने का मुख्य मार्ग खैरलांजी,बेनी क्षेत्र के आधा सैकड़ा से भी अधिक ग्रामो को तहसील मुख्यालय से जोड़ता हैं। यही वजह है कि इस मार्ग पर बसों सहित अन्य मालवाहक वाहनों का भी आना जाना लगा रहता हैं।
इनका कहना है
कालेज मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही है। इस संबंध में संबंधितों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 Feb 2022 11:20 AM IST