- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अतिक्रमण मुक्त शहर ही भोपाल की...
अतिक्रमण मुक्त शहर ही भोपाल की पहचान बने
डिजिटल डेस्क, भोपाल। संभाग आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने निगमायुक्त श्री केवीएस चौधरी कोलसानी और राजधानी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राजधानी के प्रमुख पार्को , मार्गो, चौराहा तथा रोटरी का रख-रखाव एवं संधारण उत्कृष्ट रूप से किया जाये। सेंट्रल वर्ज/डिवाइडर, रोड की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य बेहतर एवं व्यवस्थित रूप से किया जाए। अतिक्रमण मुक्त शहर ही भोपाल शहर की पहचान बने। संभागायुक्त श्री कियावत आज रविवार को प्रातःकाल राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण चिनार पार्क, प्रियदर्शनी पार्क सहित सभी पार्को में संधारण कार्य, रंगाई-पुताई, पेड़-पौधों की छटाई एवं व्यवस्थित रूप से पेड़ पौधों को रोपित कर आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने जेल रोड स्थित तिराहे के रिक्त स्थान की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं खड़े वाहनों एवं स्मार्ट रोड में साइकिल ट्रैक में खड़े वाहनों को तत्काल हटाने और जप्त करने की कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। श्री कियावत ने सम्बंधित प्रमुखों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से सुनिश्चित करने और शहर को व्यवस्थित ढंग से सौंदर्यीकरण से युक्त करने निर्देशित किया। श्री कियावत ने राजधानी के विभिन्न इलाकों के निरीक्षण के दौरान राजभवन रोड की राजभवन से अनुमति पश्चात् दीवारों की पुताई करवाने और तिराहे पर लगे पेड़ों पर लगाए गए विज्ञापनों को तत्काल हटाने और संबंधितों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शहर में कहीं पर भी पेड़ पौधों पर प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाए। उन्होंने जन सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य मार्गो एवं चौराहों पर लगने वाले फल-सब्जी के ठेलें को सख्ती से हटाने और नियमित रूप से अतिक्रमण दस्ते को चिंहित जगहों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री कियावत ने प्रियदर्शनी पार्क एवं स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रियदर्शनी पार्क में रखरखाव एवं संधारण का कार्य करने, रंग रोगन कराने, असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने तथा प्रियदर्शनी पार्क के प्रवेश द्वार के पास स्थाई रूप से बड़ी संख्या में खड़े वाहनों को तत्काल हटाने और जप्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर शीघ्र ही गेट बनाया जाए। पार्क के संपूर्ण कार्य को राजधानी परियोजना से करने और बाउंड्री वॉल का कार्य स्मार्ट सिटी से शीघ्र कराया जाये। इसके पश्चात उन्होंने भदभदा रोड से मेनिट चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराई जाती है, उन स्थानों को खाली ना छोड़ा जाए एवं ऐसे स्थानों पर व्यवस्थित रूप से पेड़ पौधे लगाकर शहर को हरियाली युक्त बनाया जाए। उन्होंने चूनाभट्टी , बंसल अस्पताल, बाबा नगर, रोहित नगर बावड़िया आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने डिवाइडर रोटरी एवं सेंट्रल वर्ज की मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
Created On :   30 Nov 2020 1:41 PM IST