नाला रोककर किया गया अतिक्रमण नहीं हुई कार्यवाही

Encroachment was not done by blocking the drain
नाला रोककर किया गया अतिक्रमण नहीं हुई कार्यवाही
पन्ना नाला रोककर किया गया अतिक्रमण नहीं हुई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पवई विकासखंड अंतर्गत मुडवारी ग्राम में राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते कब कौन कहां अतिक्रमण कर ले कोई ठिकाना नहीं है। ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने ग्राम के निवासी वशीर मोहम्मद पिता इमरतदीन उम्र 60 वर्ष द्वारा नाले का पानी रोककर मकान बनाया गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। पहाड के ऊपर से आने वाले नाले का पानी रुक जाने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। कई बार इसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से की लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उक्त अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण विगत वर्ष तहसीलदार गुनौर द्वारा भी किया गया और तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश जारी किए गए लेकिन राजस्व विभाग और अतिक्रमणकारी की मिलीभगत के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया और स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। पुन: ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार गुनौर द्वारा बशीर मोहम्मद को स्टे आर्डर दिया गया। फिलहाल मकान का काम रुका हुआ है। पूरा मकान बनाए जाने के बाद केवल छत का काम बचा हुआ है अब देखना यह है कि इस बार राजस्व विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उक्त अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।


 

Created On :   27 May 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story