- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऊर्जा मंत्री ने याद दिलाया दिग्विजय...
ऊर्जा मंत्री ने याद दिलाया दिग्विजय का कार्यकाल, कहा- सोचते थे बिजली कब आएगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिजली कंपनियों के मंथन में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न िसंह तोमर ने गुरुवार को यहाँ तरंग ऑडिटोरियम में कहा िक बिजली के मामले में हम देश के अन्य प्रदेशों से बेहतर स्थिति में हैं। 12 हजार मेगावॉट तक की डिमांड में तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन उससे ज्यादा माँग पर परेशानी होती है और उसे भी जल्द दूर िकया जाएगा क्योंकि कई नए प्रोजेक्ट्स तैयार हो रहे हैं। कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई तो बिजली का संकट नहीं होगा। संकट तो दिग्विजय काल में रहा जब लोग सोचते थे कि बिजली कब आएगी। अभी दो साल भी कांग्रेस की सरकार रही और तब भी बिजली गुल और ट्रिपिंग आम बात हो गई थी। कोयले की कमी नहीं है हम तो विदेश से भी कोयला मँगवा रहे हैं।
श्री तोमर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा िक मंथन में जो भी सुझाव आएँगे उनके लिए टीम बनाई जाएगी और हम सुझावों पर अमल करेंगे। आपने कहा िक यह शुभ संकेत है िक अब 12 हजार मेगावॉट तक कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसके बाद पॉवर कट करना पड़ता है। प्रदेश में 7500 मेगावॉट बिजली रिन्यूवल एनर्जी के जरिए मिलती है जिसमें सौर, जल और विंड एनर्जी शामिल है, किसी प्राकृतिक आपदा के समय उपलब्धता कम हो जाती है। उत्पादन बढ़ाने की दिशा में लगातार काम हो रहे हैं। सौर ऊर्जा के लिए नए अनुबंध हो रहे हैं।
मंथन से जो अमृत निकलेगा उससे उपभोक्ताओं का भला होगा-
तरंग प्रेक्षागृह में बिजली कंपनियों के अभियंताओं और कर्मियों के "आत्मनिरीक्षणÓ पर केंद्रित तीन दिनी मंथन-2022Ó कार्यशाला का उद््घाटन करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा िक मंथन से निकले अमृत से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं का भला होगा। जल्द ही मैदानी अमले की कमी भी दूर की जाएगी। 900 एई पदस्थ किए जा रहे हैं। बिजली वितरण कंपनियाँ बिजली हानियों और चोरियों को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाएँ। सभी उपभोक्ताओं को उनकी वास्तवि?क खपत के आधार पर बिल दें। भविष्य में आंकलित खपत के आधार पर जारी होने वाले बिल पूर्णत: बंद हो जाएँ।
क्षमताओं की पहचान कराना-
मंथन-2022 में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिजली कंपनियों के अभियंताओं और कर्मियों की मानसिकता में बदलाव, उनकी क्षमताओं की पहचान कराना, कंपनि?यों की बेहतरी व उपभोक्ताओं की संतुष्ट?ि के लिए कार्य में सक्षम बनाना है, ताकि भविष्य की चुनौतियों से निपट सकें। नई तकनीक को आत्मसात कर सकें। पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया। पॉवर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह और पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी सुनील तिवारी ने वर्तमान उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन दिया। वहीं 42 अभियंताओं और तकनीकी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी िकया गया।
तकनीकी विशेषज्ञों ने दिया प्रजेंटेशन-
मंथन के दूसरे सत्र में एनटीपीसी के एजीएम बीबी पाधी ने स्ट्रीम टरबाइन के मेंटेनेंस, वल्र्ड बैंक की सीनियर एनर्जी स्पेशलिस्ट सुरभि गोयल ने पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्लांटों का नवीनीकरण और पुनप्र्रयोजन, एनटीपीसी कोरबा के एजीएम वीके गर्ग ने बैस्ट प्रेक्ट?िसेस इन कैमेस्ट्री पर जानकारी दी। पॉवर सिस्ट्म ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वी. बालाजी ने सिस्टम प्लानिंग व सिस्टम ऑपरेशन, पीजीसीआईएल के डीजीएम सीपी अवस्थी ने अति उच्चदाब सब स्टेशनों के ऑटोमेशन की जानकारी दी।
पत्तल में भोजन और सुख-दु:ख की बात-
श्री तोमर ने तकनीकी कर्मचारियों के साथ दोने-पत्तल में भोजन किया और इस दौरान उन्होंने इन कर्मचारियों से सुख-दु:ख की बात भी की। किसी से उसकी परेशानी पूछी तो किसी से कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी ली।
Created On :   5 May 2022 10:34 PM IST