बिजली की आपूर्ति कम होना प्रदेश में लोडशेडिंग की वजह

Energy Minister said on power crisis - Low power supply is the reason for load shedding in the state
बिजली की आपूर्ति कम होना प्रदेश में लोडशेडिंग की वजह
विद्युत संकट पर बोले ऊर्जा मंत्री बिजली की आपूर्ति कम होना प्रदेश में लोडशेडिंग की वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई . कोयले और बिजली की आपूर्ति कम होने से महाराष्ट्र में लोडशेडिंग शुरू है। अडानी पावर कंपनी की ओर से 1405 मेगावाट बिजली आपूर्ति कम किए जाने से लोडशेडिंग की नौबत आई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने कहा कि यह कहा नहीं जा सकता है कि राज्य में लोडशेडिंग कब तक जारी रहेगी। उन्होंने राज्य के नागरिकों से संभलकर बिजली का इस्तेमाल करने की अपील की है। 

राऊत ने कहा कि यदि राज्य को 1500 मेगावाट बिजली उपलब्ध हो जाएगी तो लोडशेडिंग को तुरंत रोक दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल बिजली उपलब्ध होती नजर नहीं आ रही है। राऊत ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने पर लोडशेडिंग कम हो सकती है। 

गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिजली संकट पर वर्षा बंगले पर बैठक की। इसके बाद राऊत ने कहा कि मैंने कहा था कि महाराष्ट्र में लोडशेडिंग नहीं होनी दी जाएगी लेकिन अडानी पावर कंपनी ने अचानक 1405 मेगावाट बिजली आपूर्ति कम कर दी है। जबकि अडानी कंपनी के साथ 3100 मेगावाट बिजली देने के लिए करार किया गया है। बिजली आपूर्ति कम करने पर सरकार द्वारा अडानी पावर कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा। राऊत ने कहा कि जेएसडब्ल्यू कंपनी से 100 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही है। सीजीपीएल कंपनी 660 मेगावाट की बजाय 530 मेगावाट बिजली उपलब्ध करा रही है। खुले बाजार में भी बिजली उपलब्ध नहीं है। इसके मद्देनजर बिजली आपूर्ति कम होने के कारण लोडशेंडिग की जा रही है। राऊत ने कहा कि राज्य में जहां पर ग्राहकों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और बिजली चोरी होती है, ऐसे इलाकों में लोडशेडिंग की जाएगी। हर जिले में ऊर्जा विभाग द्वारा निर्धारित जी-1, जी-2 और जी -3 सेक्टर में लोडशेडिंग की जाएगी। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 

केंद्र के खिलाफ आंदोलन करे भाजपा 

प्रदेश भाजपा की ओर से लोडशेडिंग के खिलाफ आंदोलन किए जाने की चेतावनी पर राऊत ने पलटवार किया है। राऊत ने कहा कि प्रदेश भाजपा को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए क्योंकि देश में बिजली संकट केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय और रेल मंत्रालय के कुप्रंबधन के कारण हुआ है।

इन इलाकों में होगी लोडशेडिंग

राऊत ने कहा कि राज्य में जहां पर ग्राहकों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और बिजली चोरी होती है। ऐसे इलाकों में लोडशेडिंग की जाएगी। ग्राहकों को लोडशेडिंग का समय की जानकारी मोबाइल फोन पर मैसेज और अखबारों के जरिए दी जाएगी। राऊत ने कहा कि हर जिले में ऊर्जा विभाग द्वारा निर्धारित जी-1, जी-2 और जी -3 सेक्टर में लोडशेडिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 
 

 

Created On :   22 April 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story