- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिंगिंग में इंग्लिश सॉन्ग, गिटार...
सिंगिंग में इंग्लिश सॉन्ग, गिटार में सीखे कॉर्ड्स
सिटी रिपोर्टर, जबलपुर। एक ओर गिटार के बेसिक नॉलेज के बाद प्रशिक्षणार्थी अब उस पर हाथ बैठाना सीख रहे हैं, तो वहीं सिगिंग और डांसिंग क्लास में भी स्टूडेंट्स का एक्साइटमेंट नजर आ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिल रहा है सिविक सेंटर स्थित विशम्भर भवन दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी दैनिक भास्कर समर कैम्प का। जहाँ विभिन्न क्लासेस में प्रशिक्षणार्थी अलग-अलग गतिविधियों में उत्साह से भाग ले रहे हैं।
सीखा इंग्लिश सॉन्ग... सिंगिंग क्लास में प्रशिक्षक अनिमेष तिवारी ने इंग्लिश सॉन्ग सिखाया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों में इंग्लिश सॉन्ग लर्निंग को लेकर एक्साइटमेंट रहा। उन्होंने सॉन्ग के लिरिक्स को नोट भी कराया। वहीं सिंथेसाइजर क्लास में ट्विंकल ट्विंकल... धुन सिखाई गई।
दिनों दिन हो रहे पारंगत जहाँ एक ओर डांस क्लास में वन, टू, थ्री, फॉर की काउंटिंग के साथ आगे के स्टेप्स सीखे, तो वहीं गिटार की क्लास में भी कॉड्र््स का प्रशिक्षण मिला। प्रशिक्षक विकास पांडेय ने बताया कि गिटार की क्लास में स्टूडेंट हर रोज कुछ नया सीख रहे हैं।
Created On :   5 May 2022 9:33 PM IST