प्रत्येक आबादी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें: कलेक्टर

Ensure provision of drinking water in each populated area: Collector
प्रत्येक आबादी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें: कलेक्टर
पन्ना प्रत्येक आबादी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, छत्रसाल जयंती 02 जून गौरव दिवस के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मिश्र ने पेयजल उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए कि प्रत्येक आबादी क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इस संबंध में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं। कहीं से भी पेयजल की समस्या की जानकारी मिलने पर तुरंत निराकरण की कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने सीएम हेल्पलाइन से संबंधित लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों से स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश देने के साथ समक्ष में फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार समाधान ऑनलाइन के संबंध में निर्देश दिए कि आवेदनों को प्राप्त होने के साथ ही निराकृत किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वीकृत अमृत सरोवर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में गौरव दिवस आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि 27 मई को जनजागरण के लिए बैनर एवं पम्पलेट्स के साथ नगर में रैली निकाली जाएगी। 28 मई को महाराजा छत्रसाल के गौरवशाली इतिहास पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 29 मई को आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों के मध्य कौशल प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ छत्रसाल पार्क में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 30 मई को आनंदम के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन छत्रसाल स्टेडियम में किया जाएगा। 31 मई को महिला सशक्तिकरण दिवस का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 01 जून को छत्रसाल पार्क में लाइट एवं साउण्ड शो कार्यक्रम का आयोजन होगा। 02 जून को गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दिन नगर में दीप उत्सव का आयोजन भी होगा। कलेक्टर श्री मिश्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों की पुताई, साफ.-सफाई एवं ग्लोबल साइन बोर्ड अभी से लगाए जाएं। गौरव दिवस आयोजन के संबंध में प्रतिदिन शाम को बैठक का आयोजन कर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। संपन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   24 May 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story