प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन १४७३ विद्यार्थी हुये शामिल

Entrance exam was organized 1473 students participated
प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन १४७३ विद्यार्थी हुये शामिल
पन्ना प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन १४७३ विद्यार्थी हुये शामिल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय विकासखण्ड स्तरीय माडल स्कूल  तथा आदर्श कन्या संस्कृत आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आज ०६ परीक्षा केन्द्रों उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, मॉडल स्कूल पन्ना, उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ़, पवई, शाहनगर, गुनौर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिये कुल नामांकित १५३६ परीक्षार्थियों में से १४७३ विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुये १७३ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाये शान्तिपूर्वक संपन्न हुई। 

Created On :   4 April 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story