- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पौधों से ही संभव पर्यावरणीय सुरक्षा...
पौधों से ही संभव पर्यावरणीय सुरक्षा और जल संरक्षण
-दैनिक भास्कर के पौधे अपने परिजन अभियान में शामिल हुए पुलिस महानिरीक्षक, ग्लोबल कॉलेज एवं राजुल सिटी फेस-3 में भी हुआ पौधरोपण
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हमारे आसपास मौजूद पौधे न केवल पर्यावरण की सुरक्षा एवं जल संरक्षण में ही सहयोगी होते हैं बल्कि इनके कारण ही हमने कोरोना वायरस जैसी महामारी का मुकाबला करने में भी कामयाबी हासिल की है। यह कहना था पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान का जिन्होंने सिविल लाइन स्थित आईजी ऑफिस में दोपहर 1 बजे नीम का पौधा अपने हाथों से रोपा।
गुरुवार की दोपहर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने आम एवं आँवले के पौधों को भी रोपते हुए उनकी नियमित रूप से सिंचाई एवं सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान एआईजी ऋषि सरोठिया, डीएसपी नीति दंडोतिया, पीआरओ राहुल पाण्डे, इंस्पेक्टर रीतेश साहू, नरेश विश्वकर्मा एवं सुधीर श्रीवास्तव ने भी पौधारोपण कर भविष्य में भी इसके लिए हमेशा तत्पर रहने का प्रण लिया।
पौधा रोपकर अपने हाथों से पानी भी दिया-
इसी कड़ी में दोपहर 3 बजे ग्लोबल इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज में भी डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री ने नीम का पौधा रोपकर इसे अपने हाथों से पानी भी दिया। इस मौके पर कॉलेज में कार्यरत डॉ. नीतेश दुबे, पूर्णानंद दुबे, प्रो. अमित अग्रवाल, मुकेश दुबे एवं सुमित नेमा ने भी नीम एवं आँवला सहित 5 पौधों का रोपण कर उनकी नियमित रूप से सुरक्षा करने का संकल्प लिया।
पौधों की करेंगे बच्चों की तरह देखभाल-
कजरवारा बिलहरी स्थित राजुल सिटी फेस-3 में भी अभियान के तहत शाम 4 बजे नीम का पौधा सीईओ रमाशंकर मिश्रा द्वारा रोपा गया। इस मौके पर उनका कहना था कि उनका समूह पहले से ही पौधारोपण करने में काफी रुचि रखता है और उनके द्वारा लगाए गए पौधों की वे नियमित रूप से देखभाल करते रहे हैं। इसी प्रकार लगाए गए नीम, आँवला एवं पीपल सहित सभी 5 पौधों की भी बच्चों की तरह देखभाल की जाती रहेगी। इस अवसर पर साइट सुपरवाइजर रामकुमार सतनामी, नरेश मिश्रा एवं शेरा ने भी अपने हाथों पौधारोपण कर आगे भी ऐसे ही अभियानों के संचालन की जरूरत बताई।
Created On :   22 July 2021 8:36 PM IST