- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिता का...
निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिता का छत्रसाल महाविद्यालय में हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये छात्र-छात्राओं में जागरूकता को लेकर शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का अनिवार्य तथा भयमुक्त मतदान विषय पर किया गया आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र शिवंम कुशवाहा ने प्रथम,आदित्य कुमार शिवहारे ने द्वितीय,अनामिका त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में विशाखा दुबे ने प्रथम,उमेश विश्वकर्मा ने द्वितीय अनामिका त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये अनिवार्य एवं भयमुक्त मतदान आवश्यक है। उन्होने कहा कि संप्न्न होने जा रहे पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव में विद्यार्थी जिन्हे मताधिकार प्राप्त हो चुका है वे अपने-अपने क्षेत्रों में जहां के मतदाता है मतदान केन्द्र तक पहँुचे तथा अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करे। श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं से अपील की वे मतदान के लिये दूसरों को भी प्रेरित करे। उन्होने कहा कि एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्रायें मतदाताओं को जागरूक करन ेके कार्य में सहभागिता प्रदर्शित करें।मतदाता जागरूकता के लिये महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.पीपी मिश्रा,डॉ.एस.पी.एस.परमार,डॉ कविता परवंदा,डॉ.डी.पी.कुशवाहा,मनोज कुमार शुक्ला,डॉ. सिद्धू सिंह,पुष्प राज चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर रायपुर,छत्तीसगढ़ में सहभागिता कर लौटे छात्र शिवंम कुशवाहा द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के ब्राण्ड एम्बेसडर प्रियंका गोस्वामी एवं आदित्य शिवहरे ने किया।
Created On :   17 Jun 2022 4:02 PM IST