107 वन धन केन्द्रों की स्थापना, 32 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित

Establishment of 107 Van Dhan Kendras, declared support price of 32 minor forest produce
107 वन धन केन्द्रों की स्थापना, 32 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित
पन्ना 107 वन धन केन्द्रों की स्थापना, 32 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित

डिजिटल डेस्क ,  पन्ना। मध्यप्रदेश के जनजातीय बंधुओं की आमदनी बढाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार अनूठी कार्य.योजनाओं पर अमल किया जा रहा है। अराष्ट्रीयकृत लघु.वनोपज का संग्रहण, भंडारण, प्र.संस्करण और विपणन से जुडे वनवासियों के आर्थिक तथा कौशल उन्नयन के लिये सुविचारित प्रयास किये जा रहे हैं। वनवासियों के हित में 32 लघु.वनोपज प्रजातियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। वनोपज की खरीदी के लिए अपनी दुकान के नाम से 179 खरीदी केन्द्र तथा लघु वनोपज के 47 गोदामों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री वन.धन विकास योजना वनवासी समाज के लिये वरदान सिद्ध हो रही है। वन मंत्री ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश की 19 जिला यूनियनों में 107 वन.धन केन्द्र क्लस्टर की स्थापना की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 15 स्व.सहायता समूह हैं। प्रत्येक स्व.सहायता समूह में 20 हितग्राही शामिल रहेंगे। इन केन्द्रों पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वनोपज, कृषि एवं उद्यानिकी उपज का प्राथमिक प्र.संस्करण, पैकेजिंग तथा विपणन आदि कार्य हितग्राहियों द्वारा किये जाएंगे।
27 संजीवनी आयुर्वेदिक केन्द्र स्थापित
लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा विन्ध्य हर्बल्स ब्रान्ड के नाम से लगभग 350 प्रकार की औषधियों का निर्माण तथा विक्रय किया जा रहा है। वर्तमान में उत्तर पन्ना सहित 27 संजीवनी आयुर्वेदिक केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों पर आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।
वन.धन केन्द्रों की स्थापना
उत्तर पन्ना में 5, दक्षिण पन्ना में 1 वन धन केन्द्र सहित कुल 107 वन धन केन्द्र संचालित हैं। राष्ट्रीयकृत लघु.वनोपज के शुद्ध लाभ की 15 प्रतिशत राशि से औषधीय एवं लघु वनोपज प्रजातियों के पौधा.रोपणए संवर्धन एवं क्षेत्र विकास के कार्य प्राथमिकता से किये जाते हैं साथ ही लघु वनोपज के संवहनीय दोहन, प्राथमिक प्र.संस्करण, भंडारण एवं विपणन पर जिला युनियनों में कुशल संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं।

Created On :   14 March 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story