प्रसंस्करण युनिट की स्थापना से किसानों की आय में होगी वृद्धि

Establishment of processing unit will increase the income of farmers
प्रसंस्करण युनिट की स्थापना से किसानों की आय में होगी वृद्धि
पन्ना प्रसंस्करण युनिट की स्थापना से किसानों की आय में होगी वृद्धि

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत आंवला का चयन किया गया है। आंवला से मुरब्बा, अचार, कैण्डीए सुपारी, पाउडर जैसे प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार किए जाते हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को कच्चे आंवला का बाजार मूल्य कम मिलने से होने वाले आर्थिक नुकसान के दृष्टिगत छोटी-छोटी प्रसंस्करण युनिट स्थापित कर आय में वृद्धि करने की योजना बनाई गई है। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत किसानों के ऋण प्रकरण तैयार कर बैंकों को स्वीकृति के लिए प्रेषित करने की प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में विभिन्न विकासखण्डों के 10 प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। योजना में हितग्राहियों को कुल राशि का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि आंवला क्षेत्र विस्तार के लिए इस वर्ष 65 हेक्टेयर में कलमी आंवला का पोैधारोपण कराया जा रहा है।

Created On :   11 Jan 2022 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story