इस सप्ताह खत्म हो जाएगा मूल्यांकन कार्य, अब मात्र 15 हजार कॉपियां शेष
डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य ने अब गति पकड़ ली है। लगभग एक माह में दो लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। हाल के दिनों में स्थानीय परीक्षाओं के समापन होने के बाद मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद मूल्यांकन कार्य अब तेजी से हो रहा है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाएगा।
दो लाख से अधिक कॉपियां चैक
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल में जारी मूल्यांकन कार्य अब अधिक परीक्षकों की उपस्थिति के कारण दिनोंदिन तेज होता जा रहा है। शुरुआत में जहां सौ-सवा सौ मूल्यांकनकर्ता आ रहे थे वहीं अब इनकी संख्या दोगुनी हो गई है। रविवार को कुल 225 मूल्यांकनकर्ता उपस्थित हुए। जिसमें हाईस्कूल के 110 और हायरसेकेंडरी के 115 मूल्यांकनकर्ता उपस्थित हुए। जिले को हाईस्कूल की दोनों चरणों में कुल 124874 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुईं हैं। जिसमें से 118238 का मूल्यांकन हो चुका है। अब मात्र 6613 उत्तरपुस्तिकाएं शेष हैं। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की कुल 91551 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई थीं जिसमें से 87959 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। अब मात्र 8698 उत्तरपुस्तिकाएं शेष हैं। इस प्रकार कुल प्राप्त 216425 उत्तरपुस्तिकाओं में से 206197 का मूल्यांकन हो चुका है और 15311 उत्तरपुस्तिकाएं शेष हैं।
एक दो विषय शेष
जिले में जारी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अबतक हाईस्कूल के कृषि, सुरक्षा, हिंन्दी, ब्यूटी एंड वैलनेस, संस्कृत, आईटी और गणित का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। वहीं हायरसेकेंडरी के राजनीति, जीवविज्ञान, विज्ञान के तत्व, फसलोत्पादन, गृह प्रबंध, पशुपालन, एनाटमी, हिंदी, समाजशा, कृषि विज्ञान,उच्च गणित, गणित के मूलतत्व और अर्थशा का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। हायरसेकेंडरी के व्यवसाय अध्ययन एवं बुक कीपिंगका मूल्यांकन समाप्त हो चुका है लेकिन पुन: 5005 अतिरिक्त उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुईं हैं। जिनका भी मूल्यांकन जारी है।
Created On :   24 April 2023 3:37 PM IST