भूमि पूजन के 6 माह बाद भी नाले का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू

Even after 06 months of Bhoomi Pujan, the construction work of the drain has not started.
भूमि पूजन के 6 माह बाद भी नाले का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
पन्ना भूमि पूजन के 6 माह बाद भी नाले का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी स्थित मुक्तिधाम से पीडब्ल्यूडी कल्वर्ट तक नाले का निर्माण कार्य १२४ लाख ७६ हजार की लागत से नगरपालिका द्वारा स्वीकृत किया गया है। नाले के निर्माण कार्य की स्वीकृति के पश्चात सांसद एवं मंत्री द्वारा भूमि पूजन दिनांक २३ अगस्त २०२१ को कार्य का शुभारंभ करवाया गया था परंतु भूमि पूजन को हुए लगभग ०६ माह पूरे हो रहे है जिस ठेकेदार को कार्य मिला है उसके द्वारा अभी तक कार्य शुरू नही कराया है। जिससे शहर में निर्माण कार्यो को लेकर जिम्मेदार कितने गंभीर है इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैॅ साथ ही साथ स्थानीय लोगों को पुराने नाले की गंदगी के चलते दूषित आवो-हवा की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वच्छता के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये वार्डवासियों की मांग पर कार्य की स्वीकृती हुई हैॅ किंतु निर्माण कार्य को लेकर लगातार हो रहे विलंब के चलते इस बात की भी आशंकायें की जा रही है कि जो कार्य स्वीकृत हुआ है वह कार्य पूर्ण होगा कि नही। उक्त समस्या को लेकर सामाजिक संस्था सिद्धार्थ शोध एवं जन कल्याण विकास संस्था के अध्यक्ष संतोष दुबे द्वारा स्वच्छता तथा आमजनों के हितो को दृष्टिगत रखते हुए अतिशीघ्र नाले का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग जिला कलेक्टर को शिकायती पत्र सौपकर की गई है।     

Created On :   12 Feb 2022 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story