र्दुघटनाओं के बाद भी रेत से भरे डंफर, ट्रकों पर नहीं लगाम

Even after accidents, dumpers filled with sand, trucks are not restrained
र्दुघटनाओं के बाद भी रेत से भरे डंफर, ट्रकों पर नहीं लगाम
पन्ना र्दुघटनाओं के बाद भी रेत से भरे डंफर, ट्रकों पर नहीं लगाम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में रेत खदानों का टेण्डर नहीं हुआ है और कानूनी रूप से रेत का उत्खनन पूरी तरह से बंद है परंतु राजनैतिक एवं प्रशसानिक संरक्षण में रेत माफियाओं द्वारा अजयगढ तहसील में अवैधानिक तरीके से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है और प्रतिदिन  बडी संख्या में अवैध रूप से रेत से भरे डम्फर और ट्रक बेलगाम होकर सडकों में दौड रहे हैं जिसके चलते लगातार र्दुघटनायें घटित हो रहीं हैं। बीते दिनांक को अजयगढ तहसील क्षेत्रान्तर्गत रेत से भरे डम्फर द्वारा सिंहपुर तिराहे में बुलेरो ठोकर मारते हुए र्दुघटनाग्रस्त कर दिया गया था जिसमें बुलेेरो में सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी तथा तीन घायल हो गए थे। इसके साथ ही स्कूल वैन को सिंहपुर-अजयगढ के मध्य स्थित घाटी मार्ग में ट्रक द्वारा ठोकर मार दी गई थी। जिससे स्कूल वैन का चालक क्षतिग्रस्त वैन में बुरी तरह फंस गया था और घायल हो गया। सडक र्दुघटनाओं के बाद भी जिम्मेदार जिला प्रशासन एवं पुलिस रेत से भरे डम्फरों एवं ट्रकों पर लगाम लगाने की दिशा में उदासीन है और आज बेलगाम रेत से भरे वाहनों की रफ्तार की वजह के चलते एक और सडक र्दुघटना सामने आई। अयजगढ से रेत ले जा रहे डम्फर जोकि पन्ना-अजयगढ बाईपास मार्ग से जा रहा था। डम्फर द्वारा क्रासिंग के दौरान कट मारने से सामने से आ रही कार क्रामंक एमपी-07-सीजी-9851 अनियंत्रित होते हुए सडक के नीचे खाई में जाकर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कार में तीन व्यक्ति जोकि ग्वालियर से पन्ना आए थे तथा बाईपास मार्ग में पोस्ट आफिस की ओर वाहन जा रहा था। कार जब अजयगढ बाईपास स्थित कमलाबाई तालाब के समीप डम्फर की बेलगाम रफ्तार की वजह से र्दुघटनाग्रस्त होकर पलट गई तो कार में सवार तीन युवकों में से दो युवक शिवम आहूजा पिता दिनेश अहूजा, सिद्धांत जैन पिता सुरेश जैन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की जानकारी सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस और डायल १०० ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया फिलहाल घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। र्दुघटनाग्रस्त बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को सिविल लाईन चौकी में रखवाया गया। 

Created On :   14 Feb 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story