शिकायत के बाद भी बंद बोर नहीं हुआ चालू

Even after complaining, the closed bore did not turn on
शिकायत के बाद भी बंद बोर नहीं हुआ चालू
पन्ना शिकायत के बाद भी बंद बोर नहीं हुआ चालू

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना शहर जल संकट के मुहाने पर खडा हुआ है। नगरपालिका प्रबंधन जल संकट से संबधित समस्याओं की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्यवाही किए जाने की व्यवस्थाओं का दावा कर रहा है। वहीं इसके उलट जल समस्या से संबधित लिखित शिकायतों के बाद महीने-महीने तक कार्यवाही नहीं होने की जानकारियां सामने आ रहीं हैं। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक २१ किशोरगंज मोहल्ला स्थित स्टेट बैंक सिटी शाखा के पीछे कुयें के समीप नगर पालिका द्वारा स्थापित किया गया बोर लंबे समय से खराब हो जाने के चलते बंद पडा है। जिसके चलते इस क्षेत्र में निवासरत लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है। बंद पडे बोर की मरम्मत करवाकर चालू करवाये जाने के संबध में स्थानीय निवासियों द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना को दिनांक २२ मार्च २०२२ को शिकायत की गई थी।

जिसको लगभग एक माह समय पूरा हो चुका है नगर पालिका की पेयजल शाखा प्रबंधन की जिम्मेदारी सम्भाल रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बंद पडे बोर को चालू किए जाने को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते स्थानीय वांशिदे एक माह से अधिक समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शहर में दिन-प्रतिदिन गर्मी बढने के साथ ही पानी की समस्या बढती जा रही है। शहर में एक दिन छोडकर एक दिन पानी की सप्लाई का वक्त भी कम कर दिया गया है। वर्तमान में जब भीषण गर्मी पडने लगी है ऐसे लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए अपने घरों में कूलर का उपयोग करना पड रहा है और कूलर का उपयोग होने की वजह से वर्तमान समय में हर घर में पानी की आवश्यकता और अधिक बढ गई है। इन तमाम स्थितियों के बावजूद नगर पालिका को जो ग्रीष्मकालीन पानी की व्यवस्था को लेकर पूर्व से तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए थी उसको लेकर उदासीनता बरती गई है। पन्ना शहर में स्थित पुराने अधिकांश बोर बंद पडे हैं जिनमें ज्यादातर में मोटर इत्यादि का खराब हो जाना है। ऐसे बंद पडे बोरवेल की जांच करवाकर उन्हें चालू करवाये जाने के आवश्यक प्रबंध किए जाने की जरूरत है। इस कार्य में जितना अधिक विलम्ब होगा आने वाले समय में जल संकट की समस्या के निराकरण में उतनी ही अधिक परेशानी होगी। 


 

Created On :   22 April 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story