गौशाला पर लाखो रुपये खर्च फिर भी नहीं मिल पा रहा गायों को आशियाना

Even after spending lakhs of rupees on Gaushala, cows are unable to get shelter
गौशाला पर लाखो रुपये खर्च फिर भी नहीं मिल पा रहा गायों को आशियाना
पन्ना गौशाला पर लाखो रुपये खर्च फिर भी नहीं मिल पा रहा गायों को आशियाना

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। मध्यप्रदेश में पूर्व की सरकार ने सडको पर बैठने वाली गायों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से गौशाला निर्माण की योजना बनाई थी। इसी योजना पर वर्तमान सरकार ने भी लाखों रुपये खर्च किये लेकिन इन योजनाओं से निर्मित होने वाली गायों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बनी गौशाला उपयोग होते हुए नही दिखाई दे रही हैं। कई जगह लाखो रुपये से गौशाला बनकर तैयार हो गई है और कई अभी निर्माणाधीन अवस्था में है। जो गौशाला बनकर तैयार हो गई उनका उपयोग और देखरेख न होने के चलते लाखो रुपये से निर्मित गौशाला खंडहर में तब्दील हो चली है तो वही जिन गौशाला का निर्माण चल रहा है उनमें फर्जी मजदूरी डालकर और घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करके व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल अपनी चरम सीमा पर दिखाई दे रहा है। यदि बात करें हम केवल गुन्नौर जनपद पंचायत की तो 12 गौशाला का निर्माण होना स्वीकृत हुआ था जिसमें  ०6 गौशाला का निर्माण लगभग पूरा हो गया है तो वही ०6 अन्य गौशाला का निर्माण अभी जारी है। इन गौशाला के निर्माण में सबसे ज्यादा लापरवाही और भ्रष्टाचार बलगहा, बरौहां और बंधोरा जैसी ग्राम पंचायतों में नजर आ रहा है। जहां निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपये तो निकाल लिए कार्य संतोष जनक प्रगति पर नही दिखाई दे रहा है। जिम्मेदारों द्वारा निर्माण राशि को घटिया सामग्री और  मजदूरी के नाम पर खर्च दिखा कर सरकारी राशि मे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यदि बात करे पूरे जिले की तो लगभग दर्जनों की संख्या में कई गौशाला का निर्माण हुआ जिसमे कई बनकर तैयार हो गई है और कई गौशालाओं का निर्माण अभी भी जारी है जिसमे सरकारी राशि का दुरूपयोग होते देखा जा सकता है लेकिन यदि बात करें जिम्मेदारों की तो विभाग के जिम्मेदारों ने अपने आप को इतना अधिक व्यस्त कर रखा है कि धरातल पर इन गौशालाओ का न तो निरीक्षण किया जा रहा और न ही उपयोगी बनाने के प्रयास। जिले के समाजसेवियों, गौप्रेमियों की प्रदेश के मुखिया से मांग है कि नवनिर्मित गौशाला को चालू करवाये जाने साथ ही निर्मित हो रही गौ शालाओ का  अधिकारियों की सतत निगरानी में हो और शीघ्रता से कार्य पूर्ण करवाकर उन्हें भी चालू करवाया जाए।
इनका कहना है 
कई गौशाला बनकर तैयार हो गई है और कुछ का निर्माण कार्य चल रहा हैए जल्द ही इन गौ शालाओं को चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा।
 

Created On :   29 Aug 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story