- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चेतावनी के बाद भी पुस्तक विक्रेता...
चेतावनी के बाद भी पुस्तक विक्रेता ने कि होम डिलीवरी -आधी-अधूरी पुस्तकें देकर अभिभावकों के साथ धोखा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद भी गोरखपुर स्थित एक पुस्तक विक्रेता द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुस्तकों की होम डिलीवरी की जा रही है। होम डिलीवरी के नाम पर पुस्तक विक्रेता द्वारा एक तरफ मनमानी रकम वसूली जा रही है, तो दूसरी तरफ आधी-अधूरी पुस्तकें देकर अभिभावकों के साथ धोखा किया जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों को ऐसा होमवर्क दिया जा रहा था, जिससे उन्हें पुस्तकों की आवश्यकता पड़े। इससे बच्चों ने अपने अभिभावकों पर पुस्तकें खरीदने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसका फायदा उठाते हुए गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो के संचालक ने अभिभावकों को पुस्तकों की होम डिलीवरी के लिए मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। 4 अप्रैल को कलेक्टर भरत यादव ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए संगम बुक डिपो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट सदर, सेंट अलॉयशियस स्कूल सदर, पोलीपाथर और रिमझा, सेन्ट थामस स्कूल सिविल लाइन्स, नचिकेता स्कूल राइट टाउन और विजय नगर, लिटिल वल्र्ड स्कूल, सेन्ट नॉर्बर्ट स्कूल, जॉनसन स्कूल और सत्य प्रकाश स्कूल को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब माँगा था। इस मामले में तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा ने पुस्तक विक्रेता को होम डिलीवरी बंद करने के साथ चेतावनी दी थी कि दोबारा शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई जाएगी। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी पुस्तक विक्रेता ने फिर से लॉकडाउन का उल्लंघन कर होम डिलीवरी शुरू कर दी है।
स्कूलों ने पेश किया जवाब
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा ने बताया कि स्कूलों ने कलेक्टर के नोटिस का जवाब पेश कर दिया है। स्कूलों की ओर दिए गए जवाब में कहा गया है कि छात्रों पर नई पुस्तकें खरीदने के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है। छात्रों को मैसेज भेजकर कहा गया है कि वे अपने पास उपलब्ध पुस्तकों से ही होमवर्क करें। स्कूलों के जवाब को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इनका कहना है
पुस्तक विक्रेता को लॉकडाउन के दौरान पुस्तकों की होम डिलीवरी बंद करने के लिए कहा गया था, इसके साथ ही चेतावनी दी गई थी कि दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बाद भी यदि पुस्तक विक्रेता द्वारा पुस्तकों की होम डिलीवरी की जा रही है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार गोरखपुर
Created On :   16 April 2020 3:48 PM IST