- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बनने से पहले ही 19 जगह से फट गई...
बनने से पहले ही 19 जगह से फट गई पाथवे की सीसी सडक
डिजिटल डेस्क, पन्ना।शहर केपॉश इलाके सिविल लाइन में मॉर्निंग वॉक को निकलने वाले लोगों के लिए करोड़ों की लागत से पथ विहार का निर्माण कराया जा रहा है। इस बहुचर्चित स्थान में ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है वह घटिया और गुणवत्ताहीन है यही कारण है कि अभी काम पूरा भी नहीं हुआ है कि सडक़ में दरारें आ गई हैं और जगह-जगह सीसी सडक़ १९ जगहों से फट गई है। शहर के एसपी बंगले के सामने बनने वाले इस पाथवे का निर्माण बीते 4 महीने पूर्व शुरू किया गया था। रानीबाग से सिविल लाइन की ओर सीसी बनाई जा रही है जो काम अभी आधे से अधिक ही हो पाया है कि रानीबाग नाले के पास सीसी रोड में जगह-जगह दरारें आ गई है और सीसी फट गई कऱीब 30 फीसदी क्षेत्र में ही करीब 19 जगह दरारेंं दिखाई दे रही हैं। इसकी जानकारी मॉर्निंग वॉक में जाने वाले लोगों ने गिनती कर समाचार पत्र को उपलब्ध कराईं। जब जाकर देखा तो सडक़ जगह-जगह फटी हुई है और दरारें पड़ी है। इस गुणवत्ताविहीन काम को प्रशासन लगातार नजरअंदाज कर रहा है पन्ना नगर पालिका द्वारा निर्माण कराए जा रहे इस पथविहार का ठेका भोपाल के मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है प्रशासन लगातार सपोर्ट कर रहा है कि कार्य शीघ्र पूर्ण हो पर जिस तरह से गुणवत्ताहीन काम किया जा रहा है वह चिंता का विषय है। यह चिंता तब और बढ़ जाती है जब इस बहुचर्चित स्थान में कई महत्वपूर्ण राजनेताओं की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई हो। निर्माण एजेंसी इन राजनेताओं की छवि को धूमिल कर रही है स्थानीय लोगों ने फट रही सडक़ को गुणवत्तायुक्त बनाए जाने की मांग की है। यदि इस तरह से घटिया निर्माण कराया जाएगा तो लाखों की लागत से बनने वाली इस सीसी की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब पन्ना आए थे तब उन्होंने इस बहू चर्चित पथ विहार का शिलान्यास किया था। जिसकी निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद पन्ना है और इसकी लागत लाखों रुपए की है। इस सीसी सडक़ पर जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्तायुक्त बनाने की बजाय बंदरबांट में लगे हुए हैं तभी तो यह सीसी पूर्ण होने के पहले ही जगह-जगह से दरक गई है।
सांसद और मंत्री की प्रतिष्ठा होगी धूमिल
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रयास कर अतिक्रमण की गई इस भूमि को खाली कराया था। सांसद एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से ही पथ विहार निर्माण कार्य के पैसे स्वीकृत हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शिलान्यास किया था। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र स्वयं इस पूरे कार्य पर नजर रख रहे हैं। इसके बावजूद घटिया गुणवत्ताहीन काम कराया जाना इन प्रतिष्ठित लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है। लिहाजा निर्माण एजेंसी और जिला प्रशासन को तत्काल गंभीरता से लेकर मौके पर जाकर इस फट रही सीसी सडक़ को देखना चाहिए और गुणवत्ता युक्त काम कराए जाने की पहल करनी चाहिए। जिससे शहर में इन प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल न हो।
मिट्टी से ढक दी गई आधी सडक़ जिससे दिखाई न दे दरारें
पथ विहार की इस सीसी निर्माण के दौरान पूरी सडक़ में मिट्टी डाल दी गई है। अब जब सडक़ कुछ जगह बनकर पूर्ण हो गई है तो मिट्टी हटाई जानी चाहिए पर रानीबाग पुलिया से मोड़ के बीच अब भी मिट्टी से पूरी सडक़ ढकी हुई है। जिससे यह दरारें लोगों को दिखाई न दे। जिस जगह मिट्टी हटाई गई है वह जगह जो करीब 200 मीटर होगी उसमें 19 जगह दरार पड़ी हुई है और पूरी 15 फिट चौडी तथा 1 फिट मोटी सीमेंट कंक्रीट की सीसी सडक़ आर-पार फट गई है। कई जगह तो अब गिट्टी भी निकलने लगी है जो घटिया निर्माण की पोल खोल रही है। पन्ना नगर के लोगों को इस कार्य से बहुत उम्मीदें हैं बड़े जनप्रतिनिधि सीधे इस काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके घटिया निर्माण चिंता का विषय है। लिहाजा कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को स्वयं मौके पर जाकर पूरी सीसी सडक का अवलोकन करना चाहिए और नगर पालिका की जिम्मेदारी भी उन्हीं के ऊपर है। लिहाजा इस गुणवत्ताहीन कार्य पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो घटिया निर्माण को और बढ़ावा मिलेगा और ऐसे ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाकर इस कार्य से अलग हो जायेंगे। जिसका खामियाजा शहर के लोगों को भोगना पड़ेगा और बड़े लोगों की छवि धूमिल होगी।
Created On :   14 May 2022 4:35 PM IST