जबलपुर में भी अब सिर्फ रविवार को रहेगा विराम, शनिवार को आम दिनों जैसा खुलेगा बाजार

Even in Jabalpur, there will be a break only on Sunday, the market will open on Saturday
जबलपुर में भी अब सिर्फ रविवार को रहेगा विराम, शनिवार को आम दिनों जैसा खुलेगा बाजार
जबलपुर में भी अब सिर्फ रविवार को रहेगा विराम, शनिवार को आम दिनों जैसा खुलेगा बाजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 58 घंंटों के लिये विराम लगाया जाता था। जिसमें शनिवार और रविवार दो दिन टोटल लॉकडाउन रहता था। लेकिन इस बार सिर्फ रविवार 9 अगस्त को विराम रहेगा। शनिवार को आम दिनों की तरह ही बाजार और दुकानें खुल सकेंगी। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि अब जो भी विराम या लॉकडाउन होगा वह शासन के आदेश पर ही किया जायेगा। अनलॉक-3 के तहत कई छूटें दी गई हैं जिसमें रविवार को एक दिन का विराम लगाने का आदेश भी शामिल है। वहीं दुकानों की खुलने की अवधि को एक घंटे बढ़ा दिया गया है जबकि रात्रिकालीन कफ्र्यू में एक घंटे की कमी की गई है। जिले में सभी दुकानें प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक खुली रह सकेंगी। जबकि रात्रिकालीन कफ्र्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा  गया है कि कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की गतिविधियाँ पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी और लॉकडाउन का आदेश लागू रहेगा।
 

Created On :   7 Aug 2020 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story