डमी एंट्री के खेल पर सबके अलग-अलग जबाव

Everyone has different answers on the game of dummy entry
डमी एंट्री के खेल पर सबके अलग-अलग जबाव
काला धन सफेद बनाने का सच डमी एंट्री के खेल पर सबके अलग-अलग जबाव

सवाल: बालाजी कं. की 22 करोड़ की एंट्री किस बात की है?
जवाब: इसमें बड़े-बड़े लोग फंसे हैं, आप उनसे पहले पूछो

डिजिटल डेस्क, नागपुर, सुनील हजारी। पंकज मेहाड़िया के खातों में डमी एंट्रियां का खेल सालों से चल रहा था। यह बात कई जांच एजेंसियों के सामने भी आ चुकी है। इसके चलते इनकमटैक्स विभाग और ईडी जांच में जुट गई हैं। यहां तक की एनसीएलटी ( नेशनल कंपनी लॉ ट्रिव्युनल) की कंपनी रिजॉल्व करने की प्रक्रिया में भी इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो चुका है। मतलब शहर के कई नामी रसूखदार मोटी कमाई करने और अपना टैक्स बचाने के लिए पर्दे के पीछे क्या खेल कर रहे थे यह बात अब सबके सामने हैं। दैनिक भास्कर ने ऐसी ही संदिग्ध एंट्रियों के मालिकों की तलाश कर उनसे सीधे सवाल पूछे और जानना चाहा कि आखिर उनके नाम की करोड़ों की एंट्री किस बात की हैं।

Created On :   27 May 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story