कोरोना पॉजिटिव दस साल के बच्चे का हाल देख भीग गईं सभी की आंखें

Everyones eyes were drenched seeing the condition of Corona positive ten year old child
कोरोना पॉजिटिव दस साल के बच्चे का हाल देख भीग गईं सभी की आंखें
कोरोना पॉजिटिव दस साल के बच्चे का हाल देख भीग गईं सभी की आंखें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुखसागर अस्पताल में सोमवार की रात एक गमगीन सा माहौल रहा। 10 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया तो उसके माँ-बाप को छोड़ मेडिकल स्टाफ सहित अन्य ने एहतियातन उससे जो दूरी बनाई मासूम उसका कारण नहीं समझ सका। उसे जब अकेले एम्बुलेंस में बैठाया गया तो वहाँ मौजूद मेडिकल व सिक्योरिटी स्टाफ की आँखें डबडबा गईं। मास्क पहने इस बच्चे की डबडबाई आँखें उन्हें देखकर शायद यही पूछ रहीं थीं कि अकेले कहाँ ले जा रहे, मेरे मम्मी पापा को साथ ले लो। बेटे के दूर जाने से बच्चे की माँ भी बेहाल सी रही, वार्ड में भी सभी की आँखें नम थीं। यह तस्वीर कल रात सुखसागर अस्पताल की थी जहाँ के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 साल के बच्चे को पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। एक दिन पहले ही उसके दादा पॉजिटिव आए थे जिसके बाद उनके परिवार की जाँच में इस बच्चे के संक्रमित होने का पता चला। 
वार्ड में घबराया, सहमा रहा 
 रात में मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में जब उसे ले जाया गया तो हर तरफ सिर से पाँव तक पीपीई किट से ढके स्टाफ को देख वह सहम गया। स्टाफ ने उससे दूरी बनाकर बात की तो वह डर की वजह से कुछ बोल भी नहीं पा रहा था। यहाँ भी सभी उसे देख उदास हुए, डॉक्टर्स ने उसे वार्ड में भर्ती उसके दादा के पास रखने का निर्णय लिया जिससे अपनो के पास पाकर उसका डर कम हो सके। उसकी देखरेख के लिए शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह वह मम्मी-पापा के लिए परेशान हुआ तो सुखसागर में भर्ती माँ-बाप का भी यही हाल रहा। किसी से फोन पर बात कराने की कोशिश हुई तो कोरोना संक्रमित को फोन देना उचित नहीं होने पर चाह कर भी कोई स्टाफ ऐसा नहीं कर सका। अब बुधवार को वार्ड में परिवार की ओर से फोन पहुँचाया जाएगा, जिसके बाद वह मम्मी-पापा से बात कर सकेगा। वार्ड के डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, उसके साथ ही सभी 6 संक्रमित मरीजों की हालत स्थिर है। 
 

Created On :   15 April 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story