- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्दीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य अमरचंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुये बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के पंाचवे संस्करण का लाइव प्रसारण दिनंाक ०१ अप्रैल २०२२ को सुबह ११ बजे से केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में किया जाना है। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य, सभी शिक्षार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावक तथा विद्यार्थी विद्यालय में आमंत्रित है। उन्होने सभी से समय पर विद्यालय में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। विद्यालय में सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाये जाने की व्यवस्था की गई है। छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिशंकर शर्मा ने भी बताया कि महाविद्यालय में भी प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जायेगा। उन्होनें महाविद्यालय के विद्यार्थियों,स्टाफ तथा अभिभावकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने अनुरोध किया है।
Created On :   1 April 2022 11:58 AM IST