11 बजे से तय थी परीक्षा, 11.47 पर यूनिवर्सिटी ने अपलोड किया पेपर

Exam was scheduled from 11 am, university uploaded paper on 11.47
11 बजे से तय थी परीक्षा, 11.47 पर यूनिवर्सिटी ने अपलोड किया पेपर
11 बजे से तय थी परीक्षा, 11.47 पर यूनिवर्सिटी ने अपलोड किया पेपर

8 मेडिकल में चल रही एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षाएँ, छात्र परेशान
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षाएँ आयोजित कराई जा रही हैं। अभी तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षाओं को यहाँ के अधिकारियों ने एक घंटे आगे बढ़ा दिया। नए समय से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षाएँ आयोजित हो रही हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा कालेज प्रबंधन को आधे घंटे पहले मेल पर दिया जाने वाला पेपर एक घंटे से अधिक विलंब से भेजा जा रहा है। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सविता वर्मा का कहना है कि पेपर जारी होने में कुछ देर हुई थी, इसलिए परीक्षा का समय बढ़ाया गया।   
नीट परीक्षा : बतानी होगी मेडिकल हिस्ट्री - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (नीट) द्वारा सितंबर माह में मेडिकल, डेंटल, आयुष कालेजों में प्रवेश के लिए एक ही दिन में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एक घोषणा पत्र में मेडिकल हिस्ट्री के साथ ही कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आने की जानकारी देना होगी।  
कोविड के लिए रोटेशन में लगे ड्यूटी -  मेडिकल में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े से कालेज के कर्मचारियों ने गत दिवस मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। कर्मचारियों में वीरेंद्र तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव, अजय दुबे आदि ने आयुक्त से कोविड जाँच के लिए अलग से लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट आदि की भर्ती करने के साथ ही विभिन्न विभागों में पदस्थ लैब कर्मचारियों की रोटेशन में ड्यूटी लगाने के साथ ही ग्ल्वज, मॉस्क आदि  उपलब्ध कराने की माँग की। कर्मचारियों ने कोविड में लगे पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ को एनपीएस देने, लंबित एरियर्स का भुगतान करने की माँग की। 

Created On :   20 Aug 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story